Bangladesh News: पिछले साल अगस्त में अपनी सरकार गिरने के बाद से निर्वासन में रह रहीं शेख हसीना ने अवामी लीग पार्टी के समर्थकों और प्रदर्शन में मारे जाने वाले पुलिसकर्मियों की विधवाओं को वर्चुअली संबोधित किया। इस संवाद के दौरान शेख हसीना ने बांग्लादेश में बढ़ती आतंकी गतिविधियों की निंदा करते हुए कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने देश को एक आतंकी स्टेट में बदल दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व पीएम शेख हसीना ने कहा, ‘मैं आप सभी से धैर्य रखने और एकजुट रहने का आग्रह करूंगी। मैं वापस आऊंगी और हमारे शहीदों का बदला लूंगी। मैं पहले की तरह न्याय करूंगी। आप मेरा वचन लें।’ उन्होंने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस पर इस तरह की हिंसा और अन्याय के लिए दोषी होने का आरोप लगाया।
यूनुस को सरकार चलाने का कोई भी अनुभव नहीं- शेख हसीना
पूर्व पीएम ने कहा कि यूनुस को सरकार चलाने का कोई भी एक्सपीरियंस नहीं है। उन्होंने सभी जांच समितियों को भंग कर दिया और लोगों को कत्ल करने के लिए आतंकियों को छोड़ दिया। वे बांग्लादेश को तबाह कर रहे हैं। हम आतंकियों की इस सरकार को उखाड़ फेकेंगे। अल्लाह ने मुझे दूसरी जिंदगी दी है। मेरा मानना है कि यह किसी भी मकसद से नहीं हुआ है। उन्होंने पहले भी मुझे मारने की कोशिश की थी और उन्होंने मुझे पांच अगस्त को भी मारने की कोशिश की थी। लेकिन मैं बच गई। अल्लाह हम सबके साथ है।
क्या शेख हसीना के खिलाफ माहौल बनाने में सफल हो रही यूनुस सरकार?
देश में कानून-व्यवस्था बिगड़ रही- शेख हसीना
शेख हसीना ने कहा कि छह महीने का वक्त बीत चुका है और फिर भी हिंसा जारी है। अब मैने सुना है कि वह आपरेशन डेवल हंट शुरू करने वाले हैं। वह देश चलाने में असमर्थ है। इकोनॉमी संकट में है। कानून और व्यवस्था बिगड़ रही है और सार्वजनिक सुरक्षा खतरे में है। बता दें कि पिछले हफ्ते दुबई में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन के मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए यूनुस ने संकल्प लिया था कि वे अपदस्थ शेख हसीना सरकार के प्रमुख लोगों को सजा से बचने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार उन्हें न्याय के दायरे में लाने में विफल रहीतो बांग्लादेश की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। क्या है बांग्लादेश में चलाया जा रहा ऑपरेशन डेविल हंट? पढ़ें पूरी खबर…