यूरोप के दो देशों की बिजली अचानक चली गई, जिससे वहां पर सारा कामकाज ठप पड़ गया। सोमवार को स्पेन और पुर्तगाल के कई शहरों की लाइट अचानक कट गई। इसका असर वहां के मेट्रो नेटवर्क, फोन लाइन, ट्रैफिक लाइट और एटीएम मशीनों पर पड़ा। बता दें कि दोनों ही देशों में बिजली कटौती न के बराबर होती है। स्पेनिश जनरेटर रेड इलेक्ट्रिका ने कहा कि इसका असर इबेरियन पेनिन्सुला पर पड़ा है और घटना का आकलन किया जा रहा है।
स्पेन और पुर्तगाल की कुल आबादी 50 मिलियन (5 करोड़) से ज़्यादा है। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि कितने लोग प्रभावित हुए हैं। स्पेन के सार्वजनिक टीवी चैनल RTVE ने कहा कि स्थानीय समयानुसार दोपहर के बाद देश के कई क्षेत्रों में बिजली की बड़ी कटौती हुई, जिससे उसका न्यूज़रूम, मैड्रिड में स्पेन की संसद और देश भर के सबवे स्टेशन अंधेरे में डूब गए।
स्पेन में अचानक कम हुई बिजली की खपत
स्पेन की बिजली नेटवर्क वेबसाइट पर पूरे देश में मांग को दर्शाने वाला एक ग्राफ़ दोपहर 12:15 बजे के आसपास 27,500 मेगावाट से गिरकर 15,000 मेगावाट के करीब आ गया। कुछ घंटों बाद स्पेन के बिजली नेटवर्क ऑपरेटर ने कहा कि वह प्रायद्वीप के उत्तर और दक्षिण में बिजली की आपूर्ति बहाल कर रहा है, जिससे देश भर में बिजली की आपूर्ति को धीरे-धीरे बहाल करने में मदद मिलेगी। लगभग 10.6 मिलियन ( एक करोड़ 60 लाख) लोगों वाले देश पुर्तगाल में, राजधानी लिस्बन और आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ देश के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में भी कटौती हुई। पुर्तगाल की सरकार ने कहा कि यह घटना देश के बाहर की समस्याओं से उपजी है।
‘रूस और चीन करें जांच, पता चलेगा मोदी ने सच बोला या झूठ’, खत्म नहीं हो रही PAK की नौटंकी
पुर्तगाल में क्या हुआ?
पुर्तगाली समाचार पत्र एक्सप्रेसो के अनुसार स्पेन के कैबिनेट मंत्री लीताओ अमारो ने कहा, “ऐसा लगता है कि यह स्पेन में वितरण नेटवर्क की समस्या थी। अभी भी इसका पता लगाया जा रहा है।” पुर्तगाली वितरक ई-रेड्स ने कहा कि यह आउटेज यूरोपीय बिजली प्रणाली में समस्या के कारण हुआ था। एक्सप्रेसो के अनुसार, कंपनी ने कहा कि नेटवर्क को स्थिर करने के लिए उसे कुछ खास क्षेत्रों में बिजली काटनी पड़ी। ई-रेड्स ने कहा कि फ्रांस के कुछ हिस्से भी प्रभावित हुए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार लिस्बन की कई मेट्रो को खाली कराया गया। पुर्तगाल में भी अदालतों में काम ठप हो गया और एटीएम और इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली प्रभावित हुई। लिस्बन में ट्रैफिक लाइटें का काम करना बंद हो गया। साथ ही मोबाइल फोन नेटवर्क पर कॉल करना संभव नहीं था, हालांकि कुछ ऐप काम कर रहे थे।