यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। बातचीत के दौरान लेयेन ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने की कोशिशों में भारत की अहम भूमिका है।

EU प्रमुख लेयेन ने X पर पोस्ट कर बातचीत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “रूस की आक्रामकता वाले इस युद्ध को खत्म करवाने और शांति की राह बनाने में भारत की अहम भूमिका है।” उन्होंने इस युद्ध को पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बताया। लेयेन ने कहा कि यह युद्ध वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा है और इससे आर्थिक स्थिरता को नुकसान होगा।

तीनों नेताओं ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की कोशिशों सहित क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी बातचीत की। पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान शांतिपूर्ण समाधान और स्थिरता बहाल करने के लिए भारत के निरंतर समर्थन को दोहराया।

FTA को लेकर प्रतिबद्ध हैं दोनों देश

यूरोपीय संघ-भारत के संबंधों को लेकर लेयेन ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ (EU) अगले शिखर सम्मेलन में 2026 तक एक संयुक्त रणनीतिक एजेंडे पर सहमत होने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों ही पक्ष इस साल के अंत तक मुक्त व्यापार समझौता (FTA) को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं लेकिन उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अभी इसमें काफी काम होना है।

पीएम मोदी और लेयेन की इस साल 28 फरवरी को बातचीत हुई थी जिसमें दोनों पक्षों ने इस समझौते को इस साल के अंत तक अंतिम रूप देने पर सहमति जताई थी। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को कहा था कि भारत चाहता है कि EU के साथ FTA को लेकर चल रही बातचीत जल्द से जल्द अंतिम नतीजे तक पहुंचे।

‘दुश्मनों के लिए मैसेज है…’, निगरानी क्षमता को मजबूत करने के लिए इजरायल ने उठाया ये बड़ा कदम

भारत और EU के बीच FTA को लेकर 13वीं दौर की बातचीत 8 सितंबर को नई दिल्ली में शुरू होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों नेताओं को अगले भारत-EU शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने का निमंत्रण दिया। यह सम्मेलन 2026 की शुरुआत में हो सकता है।

ट्रंप प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट से टैरिफ मामले में जल्दी निर्णय देने का किया अनुरोध