ओरलैंडो में गोलीबारी की घटना के पीड़ितों की याद में न्यूयॉर्क के एम्पयार स्टेट बिल्डिंग में बत्तियां बुझा दी गयीं जबकि वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के शिखर को गे झंडे में प्रयुक्त रंगों से प्रकाशित किया गया। फ्लोरिडा प्रांत के ओरलैंडो शहर के एक गे क्लब में हुई गोलीबारी में रविवार (12 जून) को 50 लोगों की मौत हो गई थी जो अमेरिका के आधुनिक इतिहास का सबसे दुखद नरसंहार है, जिसके बाद रविवार (12 जून) को यह सांकेतिक कदम उठाया गया। भारी हथियारों से लैस हमलावरों द्वारा किए हमले के बाद न्यूयार्क के मेयर बिल डे बलासियो ने अमेरिका के सबसे बड़े शहर में सभी झंडों को आधा झुकाने की घोषणा की और सुरक्षा इंतजामात कड़े कर दिए गए हैं। ऐसा खासकर उन इलाकों में किया गया है जहां एलजीबीटी समुदाय के लोग रहते हैं।