दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क को ब्राजील ने बड़ा झटका दिया है। एलन मस्क के मालिकाना हक वाले प्लेटफार्म X को ब्राजील ने बैन कर दिया है। ब्राजील में X को अपना कानूनी प्रतिनिधि नियुक्त करना था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। इसके बाद इस पर ब्राजील में बैन लगा दिया गया है। ब्राजील के अनुसार जब तक X कोर्ट के सभी आदेशों का पालन नहीं करता है और जुर्माना नहीं भरता है, तब तक इस पर पूरी तरह से बैन रहेगा।

जानें कैसे शुरू हुआ मामला

अप्रैल से एलन मस्क और ब्राजील के बीच विवाद चल रहा है। इसी वर्ष अप्रैल महीने में ब्राजील की अदालत ने कई सोशल मीडिया अकाउंट को बैन कर दिया था। इन पर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगा था। अदालत के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए एलन मस्क ने कहा था कि फ्री स्पीच किसी भी लोकतंत्र का आधार है। उन्होंने यह भी कहा था कि ब्राजील के जजों को जनता ने नहीं चुना है और वह राजनीतिक दबाव में आकर इसे बर्बाद कर रहे हैं।

ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के जज ने बुधवार रात एलन मस्क को चेतावनी दी थी कि अगर एक्स ब्राजील में एक प्रतिनिधि को नामित करने के उनके आदेश का पालन नहीं करता है, तो देश में एक्स को बैन कर दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए 24 घंटे की समय सीमा निर्धारित की थी। इस महीने की शुरुआत से X का ब्राजील में कोई प्रतिनिधि नहीं है। जब आदेश का पालन नहीं हुआ तो सुप्रीम कोर्ट ने एक्स पर बैन लगा दिया।

World’s Richest Person: कौन है दुनिया का सबसे अमीर शख्स? कई देशों की GDP से ज्यादा है दौलत, Space तक पहुंच, नेट वर्थ जान हिल जाएंगे

कब तक जारी रहेगा बैन?

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब तक X आदेशों का पालन नहीं करता, तब तक प्लेटफॉर्म पर बैन जारी रहेगा। इसके अलावा कोर्ट ने यह भी कहा कि जो लोग या कंपनियां एक्स तक पहुंचने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क या वीपीएन का उपयोग करते हैं, उन पर 8900 डॉलर का डेली जुर्माना लगाया जाएगा।

हालांकि गौर करने वाली बात यह भी है कि कंपनी ने ब्राजील में अपना संचालन पहले ही बंद करने की घोषणा कई दिन पहले ही कर दी थी। एलन मस्क ने कुछ दिन पहले कहा था कि यह कदम उनके कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है। X ने आरोप लगाया था कि एक ब्राजीलियाई जज ने उसके एक कानूनी प्रतिनिधि को प्लेटफार्म से कुछ कंटेंट हटाने के कानूनी आदेशों का पालन नहीं करने पर जेल भेजने की धमकी दी थी।