एलन मस्क ने बुधवार (12 अप्रैल, 2023) को कहा कि वह नहीं जानते कि बीबीसी डॉक्यूमेंट्री से जुड़ी सामग्री को ट्विटर से क्यों हटाया गया था। उन्होंने कहा कि भारत में सोशल मीडिया से जुड़े नियम काफी सख्त हैं। इस साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री को लेकर काफी बवाल मचा था। इसकी देश में काफी आलोचना हुई थी। डॉक्यूमेंट्री में 2002 के गुजरात दंगों को दिखाया गया था और कथित रूप से तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका पर सवाल उठाए गए थे। डॉक्यूमेंट्री को भारत में सोशल मीडिया के जरिए किसी भी प्लेटफॉर्म पर शेयर करने पर रोक लगाई गई थी।
एलन मस्क ने बीबीसी ब्रॉडकास्ट लाइव को ट्विटर स्पेस पर दिए अपने इंटरव्यू में कहा, “मैं इस स्थिति के बारे में वास्तव नहीं जानता… मुझे नहीं पता कि इसे लेकर भारत में क्या हुआ था।” इंरटव्यू में एलन से सवाल किया गया था कि क्या भारत सरकार के दबाव में डॉक्यूमेंट्री से जुड़े कंटेंट को ट्विटर पर पोस्ट नहीं करने दिया गया। इस पर एलन मस्क ने कहा कि सोशल मीडिया पर क्या जाना चाहिए और क्या नहीं, इसे लेकर भारत में नियम काफी सख्त हैं और हम नियमों के खिलाफ नहीं जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास विकल्प हो कि हम नियमों का पालन करें या हमारे लोग जेल जाएं, तो हम नियमों का पालन करने का विकल्प ही चुनेंगे।
भारत सरकार की सलाहकार कंचन गुप्ता ने बताया कि सरकार ने डॉक्यूमेंट्री से जुड़े 50 ट्वीट को ब्लॉक करने का निर्देश दिया था, जिनमें डॉक्यूमेंट्री का वीडियो भी अटैच था। उन्होंने बताया कि डॉक्यूमेंट्री को भारत में नहीं दिखाया गया था, लेकिन कुछ यूट्यूब चैनलों पर वीडियो पोस्ट की गई थी।
एलन मस्क ने किया पीएम मोदी को ट्विटर पर फॉलो
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति और ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो करना शुरू किया है। पीएम मोदी के ट्विटर पर 8.77 करोड़ फॉलोवर हैं जिससे वह दुनिया के सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले वैश्विक नेताओं में से एक हैं। मस्क ट्विटर पर 193 लोगों को फॉलो करते हैं और खुद उन्हें 13.4 करोड़ से अधिक लोग फॉलो करते हैं। माइक्रोब्लॉगिंग मंच पर मस्क की गतिविधियों पर नजर रखने वाले ट्विटर अकाउंट एलन अलर्ट्स ने ट्वीट किया, “एलन मस्क अब नरेंद्र मोदी को फॉलो कर रहे हैं।” यह घटनाक्रम इन अटकलों के बीच हुआ है कि मस्क की टेस्ला फैक्टरी भारत आ रही है। मस्क अभी जिन नेताओं को फॉलो करते हैं उनमें बराक ओबामा, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों शामिल हैं।