Donald Trump vs Elon Musk: पिछले काफी दिनों से चल रही तनातनी के बाद ऐसा लग रहा है कि अरबपति कारोबारी एलन मस्क राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ चल रहे विवाद के मामले में पीछे हट रहे हैं। मस्क ने एक ताजा ट्वीट में लिखा है, “पिछले सप्ताह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में की गई कुछ पोस्ट को लेकर मुझे अफसोस है।”

Tax and Spending Bill को लेकर शुरू हुआ झगड़ा

दोनों के बीच यह लड़ाई-झगड़ा तब शुरू हुआ, जब मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप के Tax and Spending Bill बिल की आलोचना की थी। मस्क ने कहा था कि वह ट्रंप के द्वारा इसे “Big Beautiful Bill” कहे जाने से बेहद निराश हैं। मस्क ने कहा था कि यह बिल संघीय घाटे को बढ़ाने वाला है और उनके विभाग DOGE के काम को कमजोर करता है।

पिछले साल ट्रंप सरकार बनने के बाद मस्क को Department of Government Efficiency (DOGE) का प्रमुख नियुक्त किया गया था लेकिन पिछले कुछ महीनों में दोनों के रिश्ते खराब होने शुरू हुए और इसके बाद एलन मस्क ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। दोनों के बीच और लड़ाई झगड़ा काफी ज्यादा बढ़ गया था और इसे लेकर न सिर्फ अमेरिकी बल्कि दुनिया भर के मीडिया में तमाम तरह की चर्चाएं हो रही थीं। इस बीच, एक अहम सवाल यह भी खड़ा हुआ था कि क्या इन दोनों दिग्गजों के बीच कभी सुलह हो पाएगी?

ट्रंप की चेतावनी- डेमोक्रेट्स की मदद की तो टेस्ला चीफ को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम

ट्रंप ने दी थी चेतावनी

मस्क ने इस बिल के खिलाफ लगातार बयानबाजी की थी और लोगों से रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों से बदला लेने का आह्वान किया था लेकिन ट्रंप इस बात को लेकर भड़क गए थे। ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर मस्क ने रिपब्लिकन सांसदों के खिलाफ प्राइमरी चुनाव में विरोधी उम्मीदवारों की मदद की तो इसके बेहद गंभीर नतीजे होंगे।

इसके बाद ट्रंप ने साफ-साफ कहा था कि उनका एलन मस्क के साथ बातचीत करने का कोई इरादा नहीं है। दोनों के बीच विवाद तब भी बहुत ज्यादा बढ़ गया था जब एलन मस्क ने आरोप लगाया था कि ट्रंप Epstein Files से जुड़े हुए हैं और यही वजह है कि सरकार ने इससे जुड़े दस्तावेजों को सार्वजनिक नहीं किया है।

यह भी पढ़ें- ट्रंप की नाराजगी के आगे झुके एलन मस्क? Epstein Files वाला ट्वीट डिलीट