Protest Against Elon Musk: अमेरिकी अरबपति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं, कई टेस्ला शोरूम के बाहर ही उनके खिलाफ नारेबाजी हो रही है। कोई मस्क को हिटलर बता रहा है तो कोई उनकी योजनाओं को तानाशाह करार दे रहा है। जब से राष्ट्रपति ट्रंप ने मस्क को दक्षता विभाग का प्रमुख बनाया है, खर्चे बचाने की आड़ में कई लोगों को नौकरी से निकाला जा चुका है, कई दफ्तर भी बंद हुए हैं।
अब इन्हीं नीतियों का अमेरिका में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है, बड़ी बात यह है कि नाराजगी सिर्फ अमेरिका तक सीमित नहीं है बल्कि यूरोप में भी लोग सड़कों पर उतरे हैं। अमेरिका में इस समय न्यू जर्सी, मैसाच्युसेट्स, कनेक्टिकट, न्यूयॉर्क, मैरीलैंड, मिनेसोटा और टेक्सस में सबसे ज्यादा विरोध प्रदर्शन होते दिख रहे हैं, नाराज लोग अपनी आपत्ति दर्ज करवाने के लिए होर्न भी बजा रहे हैं, तानाशाही को खत्म करने की कसमें खा रहे हैं। वैसे गुस्सा तो जर्मनी तक में दिखा है जहां लोगों ने थोड़ा हिंसक रूप अपनाते हुए टेस्ला की ही सात गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।
अब यहां पर समझने वाली बात यह है कि एलन मस्क ने पिछले कुछ महीनों में राष्ट्रपति ट्रंप का भरोसा जीता है। उनके चुनावी प्रचार में भी मस्क ने काफी पैसा लगाया था, उनकी तरफ से खुद एक्स प्लेटफॉर्म के जरिए भी माहौल बनाने की कोशिश हुई थी। इसके ऊपर हाल ही में जब स्पेस स्टेशन सुनीता विलियम्स की धरती वापसी हुई, उसमें भी मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने एक बड़ी भूमिका निभाई थी। इसी वजह से मस्क की ताकत बढ़ती जा रही है और उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी शुरू हुए हैं।
वैसे इन प्रदर्शनों को लेकर एलन मस्क ज्यादा चिंतित नहीं हैं। कुछ दिन पहले ही टेस्ला के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि ऐसे विरोध प्रदर्शन उनकी कंपनी को नुकसान नहीं पहुंचा सकते, इस साल उनकी कारें सबसे ज्यादा बिकेंगी। उन्होंने दावा किया कि टेस्ला का भविष्य उज्जवल है और रोमांच से भरा रहने वाला है। एलन मस्क से जुड़ी और खबरों के लिए जनसत्ता के इस पेज का रुख करें