दुनिया के सबसे अमीर शख्स और इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का ब्रेकअप पिछले साल सितंबर में हुआ था। अब 6 महीने बाद वह फिर से एक बार रिलेशनशिप में आ गए हैं। उनकी नई गर्लफ्रेंड 27 साल की ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री नताशा बैसेट हैं। एलन मस्क और नताशा बैसेट को हाल ही में अमेरिका के लॉस एंजलिस में मस्क के प्राइवेट जगह से उतरते हुए देखा गया था। जिसके बाद उनके और मस्क के बीच रिश्ते का खुलासा हुआ।
कौन है नताशा बैसेट?: एलन मस्क की नई गर्लफ्रेंड नताशा बैसेट ऑस्ट्रेलिया में पली-बढ़ी है। बैसेट ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 14 साल की उम्र में की थीं। 2019 में वह ड्रामा स्कूल में दाखिला लेने के लिए न्यूयॉर्क आ गई। अब तक उनके एक्टिंग करियर की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई थिएटर फॉर यंग पीपल के साथ ‘रोमियो जूलियट’ में मुख्य किरदार निभा चुकी हैं। इसके अलावा 2017 में ब्रिटनी स्पीयर्स की बायोपिक में वह मुख्य भूमिका निभा चुकी है। आने वाले समय में बैसेट एल्विस प्रेसली की बायोपिक में उनकी प्रेमिका डिक्सी लॉक के किरदार में दिखाई देंगी।
मस्क के साथ रिलेशनशिप: हॉलीवुड की पत्रिका हॉलीवुड लाइव ने 27 साल की अभिनेत्री नताशा बैसेट और 50 साल के कारोबारी एलन मस्क के बीच रिश्ते का खुलासा किया है। पत्रिका ने दावा किया है कि दोनों कई महीनों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में 17 फरवरी को प्राइवेट जेट से नताशा बैसेट और एलन मस्क को उतरते हुए देखा गया था। यूके की पत्रिका डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बैसेट को एलन मस्क के बैंक बैलेंस से नहीं बल्कि तेज दिमाग से प्यार हुआ है। बैसेट एक जानवर प्रेमी और ग्लोबल वॉर्मिंग जैसे मुद्दों पर बोलने का शौक रखती है।
एलन मस्क कर चुके हैं दो शादियां: नताशा बैसेट से पहले एलन मस्क की दो शादियां कर चुके हैं। मस्क की पहली बार शादी 2000 में कनाडा की लेखिका जस्टिन विल्सन से हुई थी, जिसके बाद 2008 में उनका निजी कारणों से तलाक हो गया। फिर मस्क ने ब्रिटिश अभिनेत्री टी जेन से 2010 में शादी की। यह शादी भी मस्क की लंबी नहीं चली और 2016 में दोनों अलग हो गए। फिर एलन मस्क ने कनाडाई पॉप सिंगर ग्रिम्स के साथ रिश्ता जोड़ा और दोनों 3 साल तक एक साथ रहें। 2020 में ग्रिम्स ने मस्क के बेटे को जन्म दिया, जिसके बाद दोनों पिछले साल सितंबर 2021 में अलग हो गए।
दुनिया में सबसे अमीर एलन मस्क: ब्लूमबर्ग रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक एलन मस्क की संपत्ति 212 बिलियन डॉलर से अधिक है। एलन मस्क इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ होने के साथ-साथ, स्पेस एक्स और बोरिंग कंपनी का भी नेतृत्व करते हैं।