Elon Musk Mother Maye Musk: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) की मां माए मस्क (Maye Musk) ने हाल ही में अमेरिका के टेक्सास में अपने अरबपति बेटे से मिलने के दौरान अपनी असामान्य नींद का खुलासा किया है।

यूनाइटेड किंगडम में द संडे टाइम्स से बात करते हुए 74 वर्षीय मॉडल और एक्टिविस्ट ने कई विषयों के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि जब वह कंपनी के टेक्सास मुख्यालय और स्टारबेस लॉन्च साइट बोका चीका में स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ से मिलने जाती हैं तो वह किसी खास बेडरूम में नहीं सोती हैं।

उन्होंने आउटलेट को बताया कि मुझे गैरेज में सोना है। आपके पास रॉकेट साइट के पास एक फैंसी घर नहीं हो सकता है। इस जानते हुए भी कि उनका अरबपति बेटा दुनिया का सबसे अमीर आदमी है। 74 वर्षीय मॉडल ने कहा कि उन्हें बिल्कुल भी संपत्ति में कोई दिलचस्पी नहीं है।

अप्रैल में एलन मस्क ने भी खुलासा किया था कि उनके पास अभी एक घर भी नहीं है और वह दोस्तों के घर पर रहते हैं। हालांकि वह बोका में 45,000 डॉलर के बहुत छोटे से घर में रहते हैं। उन्होंने बताया कि घर में तीन-बेडरूम हैं। हालांकि गैरेज को परिवर्तित करने से पहले घर में सिर्फ दो-बेडरूम थे। इसका आकार 800 से 900 वर्ग फुट है। माई के तीन बच्चे हैं – एलेन, किम्बल और टोस्का। वो अपने पूर्व पति एरोल मस्क के साथ रहती थीं।

आउटलेट से बात करते हुए, उसने एरोल के साथ अपनी शादी की समाप्ति के बाद कठिन समय के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, “अपनी शादी छोड़ने के बाद काफी समय से मेरी आंत में दर्द हो रहा था। मैं अपने बच्चों को खिलाने में सक्षम नहीं होने को लेकर बहुत डरी हुई थी।”

बता दें, एलन मस्क कई देशों की घटती हुई जनसंख्या पर भी अपनी चिंता व्यक्त कर चुके हैं। वह लोगों को ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह देते हैं। एक बार उन्होंने बयान दिया था कि दुनिया के ज्यादातर अमीर लोगों के एक से अधिक बच्चे नहीं हैं।