भुखमरी दुनिया की एक बड़ी समस्या है। ऐसे में इससे निपटने के लिए दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क सामने आए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी यह साबित कर दें कि उनके छह अरब डॉलर से भुखमरी खत्म हो सकती है तो वह अपने शेयर बेचने के लिए तैयार हैं।
इस बात को लेकर मस्क ने ट्वीट किया है और कहा है कि अगर डब्ल्यूएफपी इस ट्विटर थ्रेड पर ये बता दे कि किस तरह दुनिया की भूख छह अरब डॉलर से मिट सकती है तो मैं अभी टेस्ला का स्टॉक बेच दूंगा।
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम के निदेशक डेविड बेस्ली ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि टेस्ला चीफ एलन मस्क की पूरी दौलत का केवल 2 फीसदी हिस्सा दुनिया की भुखमरी को मिटा सकता है।
बेस्ली ने इंटरव्यू के दौरान एलन मस्क के अलावा जेफ बेजोस का भी नाम लिया था और कहा था कि ये दोनों लोग दुनिया की भूख को मिटा सकते हैं। बता दें कि एलन मस्क की दौलत 300 अरब डॉलर से ज्यादा है और जेफ बेजोस 195 अरब डॉलर की संपत्ति के धनी हैं।
संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम के निदेशक बेस्ली का कहना है कि 4.2 करोड़ लोगों की मदद के लिए 6 अरब डॉलर की जरूरत है, अगर इन तक समय रहते मदद नहीं पहुंची तो इनकी भूख से मौत हो सकती है।
बेस्ली ने कहा था कि ये एलन के लिए एक अच्छा मौका है कि वह छह अरब डॉलर से दुनिया की भूख मिटा सकते हैं। इसके बाद टेस्ला चीफ ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि वह अपनी संपत्ति का 2 फीसदी यानी 6 अरब डॉलर देने को तैयार हैं, लेकिन संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों को यह बताना होगा कि वे कैसे भूख मिटाने के लिए इस रकम को खर्च करेंगे।
बता दें कि टेस्ला के मालिक एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं। बीते सप्ताह उनकी कुल सम्पत्ति 311 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई।