टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क को लगता है कि जीवन का ज्य़ादा लंबा होना फायदेमंद नहीं है। इससे समाज का नुकसान ही होता है, क्योंकि ज्यादा समय तक जीवित रहेंगे तो आपके दिमाग में पुराने आइडिया ही घूमते रहेंगे और ये चीज समाज को एडवांस स्टेज में ले जाने में बाधक साबित होगी।

मस्क का कहना है कि वो मौत से नहीं डरते। उनका मानना है कि जीवन का अंत राहत ही लेकर आता है। वो मानते हैं कि जीवन को लंबा होने की बजाए स्वस्थ और गतिशील होना जरूरी है। मौत के डर से बहुत से काम पीछे छूट सकते हैं। इस विचार को मन में लाना ही पीछे की तरफ जाने वाला कदम है।

Axel Springer के सीईओ मैथियास डॉफनर से साक्षात्कार के दौरान मस्क ने कहा कि वो अपनी सेहत को लंबे समय तक बेहतरीन रखना चाहते हैं। अकेलेपन पर बात करते हुए स्पेस एक्स के सीईओ ने कहा कि हर व्यक्ति इसका शिकार होता है। स्टारशिप रॉकेट पर काम के दौरान वह अपने डॉगी को बेहद मिस कर रहे थे। हालांकि डॉफनर ने जब उनसे मजाकिया लहजे में कहा कि शायद वो अपने स्पेस एक्स के सपने को पूरा होता नहीं देख सकेंगे तो मस्क का कहना था कि वो इतना जीना चाहते हैं कि अपने सपने को साकार होते देख सकें।

उन्होंने रूस-यूक्रेन वॉर समेत कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। उनका कहना था कि यूक्रेन वॉर में अमेरिका ने भरसक कोशिश की है। लेकिन हमें कुछ भी करके पुतिन को यूक्रेन पर कबजे से रोकना होगा। ये वैश्वविक व्यवस्था के लिए घातक हो सकता है।

उनका कहना था कि अमेरिका में प्राचीन काल की लीडरशिप थी। ऐसे नेताओं के लिए लोगों के टच में रहना मुश्किल होता है। उनका कहना था कि अमेरिका के संस्थापकों ने लोकल ऑफिस में काम करने के लिए न्यूनतम आयु निर्धारित की लेकिन उन्होंने इसकी अधिकतम आयु के बारे में नहीं सोचा। उन्हें नहीं लगता होगा कि मनुष्य इतने लंबे समय तक भी जीवित रह सकता है।