Epstein Files Controversy: टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने Epstein files वाला ट्वीट डिलीट कर दिया है, माना जा रहा है कि वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले Epstein files को लेकर मस्क ने जो दावे किए थे, उससे ट्रंप प्रशासन में हड़कंप था, खुद राष्ट्रपति भी खासा नाराज थे। लेकिन अब उस ट्वीट को ही डिलीट कर दिया गया है, इसे लेकर ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन एक अहम पहल जरूर मानी जा रही है।

क्या है Epstein Files?

अब जानकारी के लिए बता दें कि एपस्टीन फाइल्स अमेरिका की राजनीति में एक हाई प्रोफाइल मामला है। ट्रंप प्रशासन ने लगातार कहा है कि वो एपस्टीन से जुड़ी सारी फाइल्स रिलीज करेंगे। ये सारी फाइल्स जेफरी एपस्टीन से जुड़ी हुई हैं जिसने साल 2019 में जेल में खुद को फांसी लगा ली थी। उसके परिवार का आरोप था कि उसने सुसाइड नहीं किया और यह एक हत्या रही। उसके बाद से ही अमेरिका की राजनीति में यह मामला तूल पकड़ता गया।

अब एपस्टीन पर आरोप था कि उसने कई बच्चों का यौन शोषण किया, राजनेताओं और बिजनसमैन्स तक उन्हें पहुंचाया। इसी विवाद में एक नया मोड़ तब आया जब एलन मस्क ने कुछ दिन पहले कह दिया कि डोनाल्ड ट्रंप का नाम भी एपस्टीन फाइल्स में है। उसी को लेकर जब ज्यादा विवाद हुआ तो मस्क ने वो ट्वीट ही डिलीट कर दिया। अभी तक ट्रंप ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

दुनिया की सबसे सुंदर हैंडराइटिंग वाली लड़की

बिग ब्यूटीफुल बिल वाला विवाद

वैसे मस्क और ट्रंप की तनातनी तब शुरू हुई जब राष्ट्रपति लेकर आए ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’, इस टैक्स और खर्च बिल भी कहा जा सकता है। राष्ट्रपति ट्रंप के इसी बिल को लेकर एलन मस्क ने एक तल्ख टिप्पणी कर दी थी। उन्होंने जोर देकर कहा था कि यह जनता के पैसों की सरासर बर्बादी है, यह शर्मनाक बिल है। मास्क ने यह भी आरोप लगाया कि देर रात इस बिल को बिना चर्चा के ही पास करवाया गया और उनसे राय तक नहीं ली गई।

ट्रंप का पलटवार

अब अगर मस्क ने इतना गंभीर आरोप लगाया तो राष्ट्रपति ट्रंप ने भी ठीक ऐसी ही प्रतिक्रिया देते हुए कह डाला कि वे उनके इस कमेंट से काफी निराशा हैं। ट्रंप यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने दावा कर दिया कि एलन मस्क ने पहले इस बिल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि इस बिल की वजह से इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी में कटौती हो सकती है, उस वजह से उन्हें डर लगा कि उनकी कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- चुनौतियों से भरा ट्रंप का दूसरा कार्यकाल