पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में आठ आतंकी मारे गए हैं। एलिट पुलिस कमांडो ने मंगोपीर इलाके के उत्तरी बाईपास के करीब एक ठिकाने पर छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान आतकंवादी मारे गए।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राव अनवर ने संवाददाताओं से कहा, ‘छापेमार दल को देखने के बाद आतकंवादियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें क्षेत्र के एसएचओ गुलाम हुसैन और कॉन्स्टेबल अनवर खान घायल हो गए।’

अनवर ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में आठ आतंकी मारे गए। उन्होंने कहा, ‘ऐसा मालूम होता है कि आतंकी मुहर्रम के अवसर पर हमला करने की योजना बना रहे थे।’