दुनिया का सर्वाधिक लोकप्रिय और 126 साल पुराना स्मारक एफिल टॉवर के पिछले सप्ताह ट्विटर का हिस्सा बना। इस पर विश्वप्रसिद्ध ताज महल और स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर उसका स्वागत किया। एफिल टॉवर के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अंग्रेजी और फ्रेंच में पोस्ट किए ट्वीट में लिखा गया, ‘1889 से पेरिस का ही रहा हूं लेकिन अब ट्विटर पर भी चमक बिखेर रहा हूं।’
दुनिया के अजूबों में से एक और मुगल बादशाह शाहजहां द्वारा अपनी बेगम मुमताज महल के मकबरे के लिए बनाए गए ताज महल ने भी एफिल टॉवर का ट्विटर पर स्वागत करते हुए ट्वीट किया, ‘स्वागत है लातूरएफिल।’ एफिल टॉवर ने इसके जवाब में ट्वीट किया, ‘बहुत बहुत शुक्रिया ताजमहल।’
1,063 फुट ऊंचाई वाला टॉवर ‘ला ग्रांदे देम’ अपने निर्माता गुस्तेव एफिल के नाम से मशहूर है, जिसे देखने के लिए हर साल दुनिया के हर कोने से करीब सात लाख से अधिक लोग आते हैं। इसके फेसबुक अकाउंट पर पहले से ही 17 लाख से अधिक प्रशंसक हैं लेकिन पिछले सप्ताह से पहले यह ट्विटर पर मौजूद नहीं था।
‘टेलीग्राफ’ के अनुसार, ‘लातूरएफिल’ के आधिकारिक नाम से ट्विटर पर शामिल होते ही दुनिया के अन्य मशहूर स्मारकों की प्रशंसाओं की भरमार लग गई। स्टेच्यू आॅफ लिबर्टी ने ट्वीट किया, ‘स्वागत है मेरी बहन’। ‘ताजमहल’ के साथ न्यूयार्क स्थित ‘एम्पायर स्टेट बिल्डिंग’ ने भी पेरिस स्थित इस लंबे टॉवर का माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर आगमन का स्वागत किया।