मिस्र की एक अपीलीय अदालत ने जासूसी के एक मामले में पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को दी गई उम्रकैद की दो सजाओं में से एक को मंगलवार को रद्द करते हुए मामले में फिर से सुनवाई का आदेश दिया। अदालत ने 15 अन्य मुसलिम ब्रदरहुड नेताओं को दी गई आजीवन कारावास की सजा भी रद्द कर दी। प्रतिवादियों को फिलिस्तीनी सैन्य आंदोलन हमास समेत विदेशी संगठनों के साथ मिलकर जासूसी करने, आतंकवाद प्रायोजित करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को जाहिर करने का आरोपी बनाया गया था।
अदालत ने खिरात अल-सतार, मोहम्मद अल-बेलतागी अहमद अब्दुल एती समेत 16 प्रतिवादियों को दी गई फांसी की सजा भी रद्द कर दी। इन 16 में से 13 की अनुपस्थिति में फैसला सुनाया गया।पिछले सप्ताह मिस्र की अदालत ने 65 वर्षीय मुर्सी और सुप्रीम गाइड मोहम्मद बादी और 25 अन्य ब्रदरहुड नेताओं को दी गई मौत की सजा रद्द कर दी थी। अदालत ने इसी मामले में 21 अन्य को दी गई आजीवन कारावास की सजा भी रद्द कर दी।