मिस्र की राजधानी काहिरा के उत्तर में स्थित शुबरा अल खीमा शहर में एक राष्ट्रीय सुरक्षा इमारत के निकट आज हुए एक भीषण विस्फोट में कम से कम छह लोग घायल हो गए। मिस्र की एम्बुलैंस अथॉरिटी के प्रमुख अहमद अल अंसारी ने बताया कि अभी तक किसी के मारे जाने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन हमले में छह लोग घायल हुए हैं।
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इमारत के निकट तीन बम लगाए गए थे, जिसके कारण यह विस्फोट हुआ। इस विस्फोट से सुरक्षा इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है और निकटवर्ती इलाके में कम से कम 20 इमारतें और वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ईजिप्शियन टीवी के अनुसार घटनास्थल पर करीब 25 एम्बुलैंसों और सुरक्षा बलों को भेजा गया है।
इस धमाके की आवाज राजधानी के कई इलाकों में सुनी गई। एक प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद अली ने बताया कि उन्होंने एक आदमी को धमाके से पहले वहां गाड़ी पार्क करते हुए देखा था और उसके तुरंत बाद धमाका हो गया।
मिस्र पहले ही खूनखराबे से जूझ रहा है। पिछले दो सालों में यहां सैंकड़ों पुलिसवाले और सैनिक मारे जा चुके हैं। मिस्र के अटॉर्नी जनरल की भी कार बम से हत्या की जा चुकी है। इनमें से कुछ हमलों की जिम्मेदारी आईएस ने भी ली थी। मिस्र में आतंकवाद के खिलाफ हाल में एक कठोर कानून को मंजूरी दी गई है। माना जा रहा है कि आतंकवादियों ने इसी कानून के विरोध में यह धमाका किया।