ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। दुर्घटना के करीब 18 घंटे बाद जब रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तो वहां किसी के भी जिंदा होने का कोई सबूत नहीं मिला है। सूत्रों का कहना है कि इस हादसे में रईसी की मौत हो गई है। हादसा अजरबैजान के घने और पहाड़ी इलाके में हुआ है। इस हेलिकॉप्टर में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के अलावा विदेश मंत्री मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन, ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर और अन्य अधिकारी तथा अंगरक्षक भी यात्रा कर रहे थे।
किस हेलिकॉप्टर में सवार थे इब्राहिम रईसी?
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इब्राहिम रईसी अमेरिका मेड बेल 212 हेलिकॉप्टर पर सवार थे। इस हेलिकॉप्टर का निर्माण बेल टेक्सट्रॉन इंक द्वारा किया गया है। बेल टेक्सट्रॉन इंक अमेरिकी एयरोस्पेस निर्माता है। इस कंपनी का हेडक्वार्टर टेक्सास के फोर्ट वर्थ में है। 15 सीटों वाले इस विमान में कुल 9 लोग सवार बताए जा रहे हैं। मौके की तस्वीरें भी सामने आई हैं इसमें हेलिकॉप्टर पूरी तरह नष्ट हो चुका है। इस हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल सेना और व्यावसायिक के अलावा सिविलियन इस्तेमाल के लिए भी किया जाता है।
क्या है खासियत
बेल 212 एक मीडियम आकार का दो इंजन वाला हेलिकॉप्टर है। पायलट के अलावा इसमें कुल 14 लोगों के बैठने की जगह होती है। पहले पहले यह हेलिकॉप्टर 1960 में सामने आया था। इसके बाद इसमें कई बदलाव किए गए हैं। कई बार यह हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार भी हुआ है।
इस हेलिकॉप्टर के हादसे का पहला मामला 1997 में सामने आया था। तब लुइसियाना के तट पर यह क्रैश हो गया था। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हुई थी। वहीं 2009 में भी एक हादसे में भी कनाडा में हुए एक हादसे में 17 से 18 लोगों की मौत हो गई।
कौन थे इब्राहिम रईसी?
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का जन्म 14 दिसंबर 1960 में उत्तरी पूर्वी ईरान के मशहद शहर में हुआ था। उनके पिता मौलवी थे। रईसी जब 5 साल के थे तभी उनके पिता का निधन हो गया था। रईसी छात्र जीवन में ही मोहम्मद रेजा शाह के खिलाफ सड़कों पर उतर गए। रईसी ईरान के 8वें राष्ट्रपति थे। 2006 में वह पहली बार चुने गए थे। उन्होंने ईरान की न्यायिक प्रणाली में कई पदों पर कार्य किया, जैसे उप मुख्य न्यायाधीश (2004-2014), अटॉर्नी जनरल (2014-2016), और मुख्य न्यायाधीश (2019-2021)। वह 1980 और 1990 के दशक में तेहरान के अभियोजक और उप अभियोजक भी थे। वह 2016 से 2019 तक एस्टन कुद्स रज़ावी के संरक्षक और अध्यक्ष थे।