इटली की राजधानी रोम के मध्य इलाके में 5.4 मेगनीट्यूड की ताकत भूकंप के झटके बुधवार शाम को महसूस किए हैं। अभी तक मिली जानकारी के हिसाब से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है। भूकंप के केंद्र रोम से काफी दूसर बताया जा रहा है। भूकंप के झटके शाम 7 बजकर 11 मिनट पर पेरुगिया के दक्षिणी हिस्से से 66 किलोमीटर दूर महसूस किए गए हैं।

खबरों के अनुसार भूकंप का असर मार्चि क्षेत्र के पहाड़ों पर काफी सेकंड तक महसूस किया गया। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार देश के पश्चिमी इलाके में भी भूकंप महसूस किया गया। इलाके की पुरानी बिल्डिंग भूकंप के झटको के चलते हिलने लगी थी।