Afghanistan Earthquake Today: अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। शनिवार को आए भूकंप के बाद से अफगानिस्तान में मरने वालों की संख्या 2 हजार के पार पहुंच गई है। भूकंप की तीव्रता 6.3 बताई गई है। इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर बताया जा रहा है। इससे पहले शनिवार को भी अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसके में जानमाल का काफी नुकसान हुआ था। हेरात प्रांत में इससे 2 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। तालिबान का कहना है कि वहां पर आया हुआ ये भूकंप दो दशकों का सबसे भीषण भूकंप है।
हेरात में सबसे अधिक नुकसान
अफगानिस्तान के हेरात में भूकंप से सबसे अधिक नुकसान हुआ है। शनिवार को आए भूकंप का केंद्र हेरात से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में मौजूद था। भूकंप आने के बाद भले ही रेस्क्यू ऑपरेशन चला दिया गया लेकिन बावजूद इससे काफी तबाही हुई। भूकंप से कई गांव नष्ट हो गए हैं और सैकड़ों नागरिक मलबे में फंसे हुए हैं। उन्होंने इस भयावह स्थिति से निपटने के लिए तत्काल मदद मांगी है।
लगातार 3 भूकंप से हिल गया था पूरा देश
बता दें कि शनिवार को अफगानिस्तान में लगातार 3 भूकंप आए थे। इनकी तीव्रता 6.3, 5.9 और 5.5 रही। सूचना एवं संस्कृति मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल वाहिद रयान ने बताया कि हेरात में भूकंप में मारे गए लोगों की संख्या शुरुआत में बताई गई संख्या से कहीं अधिक है। तालिबान सरकार के एक प्रवक्ता ने रविवार को मृतकों की संख्या बताई है, यदि इसकी पुष्टि हो जाती है, तो यह दो दशकों में देश में आए सबसे घातक भूकंपों में से एक होगा। इससे पहले, जून 2022 में पूर्वी अफगानिस्तान के पर्वतीय क्षेत्र में आए शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 1,000 लोगों की मौत हो गई थी।
यूनिसेफ और तालिबान ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
आपदा के तुरंत बाद राहत और मेडिकल ऑपरेशन चलाने के लिए सैन्य और रेड क्रिसेंट जैसे गैर-लाभकारी संगठनों की कम से कम एक दर्जन टीमें शामिल थीं। यूएन ने दुर्घटना से प्रभावित क्षेत्रीय अस्पताल में एंबुलेंस और हेल्थ कल्संटेंट को भेजा। डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स ने हेरात क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सा तंबू स्थापित किए हैं और वह पहले ही 300 से अधिक रोगियों का इलाज कर चुके हैं।