दुनिया भर में लग्जरी लाइफस्टाइल, ऊंची-ऊंची इमारतें, चकाचौंध भरी जिंदगी, बेशुमार दौलत के लिए दुनिया भर में दुबई मशहूर है। लेकिन इसके अलावा वहां के कड़े नियम और कानून को भी दुनिया वाले जानते हैं। वहां के कानून इतना सख्त है कि दूसरे देश वाले में सुनने के बाद हैरान रह जाते हैं कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है जिसको जानने के बाद हर कोई हैरान है क्योंकि दुबई सरकार ने कुछ लोगों पर पैदल चलने के लिए हजारों का जुर्माना लगाया गया है।

दुबई में हर नियम की तरह ट्रैफिक नियम भी काफी सख्त होता है। इसी से जुड़ी हुई एक घटना सामने आई है। जिसमें पता चला है कि दुबई पुलिस ने 37 लोगों पर पैदल चलने की वजह से उनका चालान कर दिया है। दरअसल अभी तक आपने केवल यही सुना होगा कि गलत तरीके से बाइक, कार या फिर कोई भी गाड़ी चलाने से चालान होता है। लेकिन दुबई में पुलिस ने 37 लोगों पर खतरनाक तरीके से सड़क पार करने और ट्रैफिक सिग्नल को न मानने की वजह से 400 यूएई दिरहम का जुर्माना लगाया गया है।

दुबई पुलिस ने लगाए 400 दिरहम का जुर्माना

दरअसल दुबई ट्रैफिक पुलिस के नियम के मुताबिक बिना अनुमति वाली जगह से सड़क पार करने या ट्रैफिक रूल तोड़ने को लेकर कानून सख्त है। इसको लेकर 400 यूएई दिरहम का जुर्माना लगता है। यानी बिना अनुमति सड़क पार करने वाले को लेकर पुलिस कानून काफी सख्त होता है। जब कोई शख्स इस नियम को तोड़ता है या अनदेखी करता है तो उसपर जुर्माना लगाया जाता है। 

ईरान पर बड़े हमले का प्लान हो गया लीक, अब इजरायल का क्या होगा अगला कदम?

चूंकि दुबई पुलिस ने कई बार लोगों को चेतावनी दी है कि जय-वॉकिंग के नतीजे काफी घातक हो सकते हैं। पिछले साल इसके वजह से 8 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 339 लोग घायल हो गए थे। वहीं गल्फ न्यूज की मानें तो साल 2023 में 44 हजार लोगों पर जय-वॉकिंग के तहत जुर्माना लगाया गया था।

दुबई पुलिस ने साफ-साफ कहा है कि सड़क पार करते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी है। साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील भी की है कि हर कोई ट्रैफिक नियमों को अपनाएं और जब सड़क पर गाड़ी न हो तभी सड़क पार करें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुबई में ट्रैफिक कोर्ट ने अरब ड्राइवर पर 2000 यूएई दिरहम का जुर्माना लगाया। जबकि पैदल चलने वालों पर 400 यूएई दिरहम का जुर्माना लगाया है।