दुबई से हाल ही में ऐसा मामला सामने आया है जहां मामूली से पार्किंग विवाद के चलते एक भारतीय और एक पाकिस्तानी पर सख्त एक्शन लिया गया। यह विवाद एक भारतीय और पाकिस्तानी नागरिक के बीच हुआ, जिसमें बात इतनी बढ़ गई कि पाकिस्तानी नागरिक पर कानूनी कार्रवाई करनी पड़ी।

गल्फ न्यूज के मुताबिक, यह मामला पिछले साल 8 फरवरी का है, जब दुबई के टेलकॉम इलाके में पार्किंग को लेकर दो लोगों के बीच मामूली बहस इतनी बढ़ गई कि वह मारपीट में तब्दील हो गई। अदालत ने इसी मामले में पाकिस्तानी बुजुर्ग को तीन महीने की जेल की सजा सुनाई है। साथ ही सजा पूरी होने के बाद उन्हें देश से बाहर निकाले जाने का भी आदेश दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, 70 साल के पाकिस्तानी शख्स ने वह पार्किंग स्पॉट हथिया लिया जिसे 34 साल का भारतीय शख्स इस्तेमाल करना चाहता था। जिसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में पाकिस्तानी शख्स ने भारतीय को जोर से धक्का दे दिया। जिससे भारतीय शख्स का संतुलन बिगड़ा और वह जमीन पर गिर गया। जिसके बाद भारतीय शख्स ने भी जवाबी हमला किया और पाकिस्तानी बुजुर्ग के सिर पर चोट पहुंचाई।

पाकिस्तानी और भारतीय ने तोड़ी एक-दूसरे की हड्डियां

मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय व्यक्ति के बाएं पैर की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ, नसों को नुकसान पहुंचा और मांसपेशियों में सूजन आ गई। इस चोट की वजह से उसके पैर की 50 प्रतिशत कार्यक्षमता खत्म हो गई और पैरों में डिसेबिलिटी हो गई। वहीं, भारतीय शख्स के जवाबी हमले का असर ऐसा हुआ कि पाकिस्तानी शख्स करीब 20 दिनों तक अपने रोजमर्रा के काम करने में असमर्थ रहा।

भारत के बाहर किस देश में रहते हैं सबसे ज्यादा भारतीय? दूसरे नंबर पर है ये इस्लामिक मुल्क

घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया। कोर्ट में दोनों पक्षों की मेडिकल रिपोर्ट, फॉरेंसिक रिपोर्ट और गवाहों के बयान पेश किए गए। इस दौरान पाकिस्तानी बुजुर्ग ने स्वीकार किया कि उन्होंने धक्का दिया था लेकिन उन्होंने कहा कि भारतीय शख्स ने उन्हें उकसाया था।

दुबई की अदालत ने पाकिस्तानी को देश से निकाला

दुबई की क्रिमिनल कोर्ट ने 70 साल के पाकिस्तानी व्यक्ति को दोषी ठहराते हुए तीन महीने की सजा सुनाई। इसके अलावा, सज़ा पूरी होते ही उन्हें दुबई से निर्वासित किया जाएगा। वहीं भारतीय शख्स के खिलाफ मामला दूसरी अदालत को भेज दिया गया, जहां उनके खिलाफ आरोपों पर सुनवाई की जाएगी। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग