Trump-Zelenskyy Conflict: रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर लगातार शांति की पहल कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एयरफोर्स वन में विमान में यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन कभी भी नाटो के ग्रुप में शामिल नहीं हो सकता है। ट्रंप ने यह भी कहा कि जेलेंस्की मिनरल्स डील पर पीछे हटने की सोच रहे हैं।
दरअसल, यूक्रेनी अधिकारी वर्तमान में खनिज सौदे के नवीनतम संस्करण की समीक्षा कर रहे हैं। इसको लेकर ट्रंप ने कहा कि उनका मानना है कि जेलेंस्की अब समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करना चाहते हैं, और उन्होंन चेतावनी दी किउनके इनकार करने के गंभीर परिणाम होंगे। रॉयटर्स के अनुसार, ट्रम्प ने कहा कि वह दुर्लभ लैंड सौदे से पीछे हटने की कोशिश कर रहे हैं और यदि वह ऐसा करते हैं तो उन्हें कुछ समस्याएं होंगी, बहुत बड़ी समस्याएं।
‘कभी नहीं बन सकते नाटो के सदस्य’
ट्रंप ने कहा कि वह नाटो का सदस्य बनना चाहते हैं, लेकिन वह कभी भी नाटो का सदस्य नहीं बनेंगे, और यह बात जानते भी हैं। ज़ेलेंस्की ने 28 मार्च को कहा कि वह ऐसे खनिज समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे जो यूक्रेन की यूरोपीय संघ में शामिल होने की योजना में बाधा डालता हो।
उन्होंने कहा कि यूक्रेन के यूरोपीय संघ में प्रवेश को खतरा पहुंचाने वाली कोई भी बात स्वीकार नहीं की जाएगी। कीव वर्तमान प्रस्ताव में बदलाव की मांग कर रहा है, जिसमें अमेरिका से अधिक निवेश और संयुक्त कोष के संचालन के बारे में अधिक स्पष्टता शामिल है।
‘हम आप पर बमबारी करेंगे अगर…’, ट्रंप का ईरान को अब तक का सबसे बड़ा अल्टीमेटम
रूस को भी दी थी टैरिफ बढ़ाने की धमकी
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की को धमकी देने से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भी चेतावनी दी थी और कहा था कि पुतिन यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध को रोकने में अड़चन बन रहे हैं और इसके चलते वे पुतिन से काफी नाराज है।
डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन पर सीजफायर में बाधा बनने का आरोप लगाते हुए कहा कि रूस सीजफायर की कोशिश में बाधा डाल रहा है और इसके चलते वह रूसी तेल पर 25 से 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगा देंगे।