अपने प्रचार अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने भले ही अपने बयानों से विवाद खड़ा किया हो, लेकिन उनके समर्थनों का कहना है कि राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवारऔर व्हाइट हाउस में दाखिल होने पर शासन संबंधी दर्शन को बदल देंगे। इस्पात के लिए मशहूर शहर पिट्सबर्ग में ट्रंप को सुनने के लिए घंटों तक इंतजार करने वाले उनके समर्थक राफ जे. डाडोव्स्की ने कहा, ‘वह बहुआयामी व्यक्ति हैं। वह तरोताजा हैं। वह किसी दूसरे नेता की तरह नहीं है। अमेरिका के लिए अभी नहीं तो कभी नहीं वाली स्थिति है।’

फार्मा क्षेत्र में कारोबार करने वाले डाडोव्स्की का मानना है कि देश का नेतृत्व करने के लिए ट्रंप सबसे अच्छे व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें शासन का दर्शन बदलने की जरूरत है। ट्रंप इसी बात का प्रतिनिधित्व करते हैं।’ उनके धुर समर्थकों को यह भरोसा है कि ट्रंप पेंसिलवानिया में भी जीतेंगे। पेंसिलवानिया में छोटा व्यवसाय चलाने वाली ट्रेसी गेरार्ड और उनके पति एलन गेरार्ड ने कहा, ‘निश्चित तौर पर वह पेंसिलवानिया में जीत दर्ज करने जा रहे हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है।’

ट्रेसी ने कहा, ‘मैं भी चाहती हूं कि महिला राष्ट्रपति बने। हम सभी महिला राष्ट्रपति चाहते हैं। परंतु हिलेरी क्लिंटन को नहीं चाहते हैं। वह विश्वसनीय नहीं हैं।’ पेंसिलवानिया में नौकरी करने वाले जॉन जिलिकाह का कहना है कि वह ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं क्योंकि वह बदलाव चाहते हैं।