अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को एक रोते बच्चे पर गुस्सा आ गया और उन्होंने उसे और उसका मां को अपने कार्यक्रम से जाने के लिए कह दिया। अपने विवादत बयानों की वजह से मशहूर ट्रंप के लिए यह नया विवाद सच में मुश्किलें बढ़ा सकता है। हुआ यह था कि ट्रंप का एक कार्यक्रम चल रहा था। यह कार्यक्रम अमेरिका के वरजीनिया में हो रहा था। वहां ट्रंप बड़ा सीरियस भाषण दे रहे थे कि एक बच्चा बीच में रोने लगता है। पहले तो ट्रंप अपने आप पर काबू पाकर बात को हंसी में टालने की कोशिश करते हैं। लेकिन बच्चा चुप नहीं होता इसपर ट्रंप को थोड़ा गुस्सा आ जाता है और वह बच्चे और मां को वहां से जाने के लिए कह देते हैं।

यह कार्यक्रम वर्जीनिया के एशबर्न में बने एक हाई स्कूल के ऑडिटोरियम में हो रहा था। वहां अच्छी खासी भीड़ थी। एक छोटा बच्चा जिसकी मां वहां उसे लेकर आई हुई थी वह रोने लगता है। ट्रंप ने हंसते हुए कहा, ‘इसकी चिंता मत करिए, मुझे बच्चों से प्यार है।’ उनकी इस बात को सुनकर लोग हंसने लग गए। लेकिन ट्रंप यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे बच्चे पसंद हैं। मैंने उस बच्चे का रोना सुना। मुझे यह पसंद है। कितना प्यारा बच्चा है, चिंता मत कीजिए। यह छोटा, खूबसूरत और स्वस्थ है, इससे ज्यादा हमें और क्या चाहिए।’

यह कहते हुए ट्रंप ने चीन और उसकी मुद्रा के अवमूल्यन पर अपना भाषण जारी रखा। लेकिन जब बच्चा लगातार रोता ही रहा। इसपर ट्रंप ने महिला को वहां से जाने को कह दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं केवल मजाक कर रहा था, आप बच्चे को यहां से बाहर ले जा सकती हैं।’

Read Also: न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट ने छापी मेलानिया की न्‍यूड फोटो तो डोनाल्‍ड ट्रंप बोले- यूरोप में यह आम बात है

बच्चे की परेशान मां के लिए उन्होंने कहा, ‘कोई बात नहीं। मुझे लगता है कि उन्होंने मेरी इस बात पर विश्वास कर लिया कि मेरे बोलने के दौरान बच्चे का रोना मुझे पसंद आता है। लोग नहीं समझते तो कोई बात नहीं।’