Donald Trump Volodymyr Zelenskyy Meeting: रूस यूक्रेन युद्ध के बीच अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी। दूसरी ओर आज व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप की यूक्रेनी समकक्ष वोलोडिमीर जेलेंस्की के साथ बैठक की। इस मीटिंग में ट्रंप ने कहा कि आज बैठक में ही रूस यूक्रेन युद्ध खत्म हो सकता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मीटिंग के दौरान कहा कि इस बैठक का नतीजा चाहे जो भी रहे वो यूक्रेन का समर्थन करते रहेंगे। बता दें कि ट्रंप थोड़ी देर में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात करेंगे। वहीं, आज ही वे यूरोपीय नेताओं के साथ भी बैठक करने वाले हैं। इस मुलाकात का एजेंडा रूस-यूक्रेन जंग रोकना है।
अमेरिकी सेना के शामिल होने पर क्या कहा?
इस दौरान ट्रंप से सवाल पूछा गया कि क्या यूक्रेन के लिए अमेरिकी सुरक्षा गारंटी में अमेरिकी सैनिकों को शामिल किया जा सकता है, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस पर बाद में चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह सात देशों के नेताओं से मिल रहे हैं और व्यापक भागीदारी से काफी मदद मिलेगी।
‘भारत-पाकिस्तान पर हर दिन नजर रखता है अमेरिका’, सीजफायर को लेकर मार्को रुबियो ने क्या बताया
दोनों चाहते हैं कि खत्म हो युद्ध
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि लोग मारे जा रहे हैं और हम इसे रोकना चाहते हैं। मैं राष्ट्रपति जेलेंस्की को जानता हूं, मैं खुद को जानता हूं, और मेरा मानना है कि व्लादिमीर पुतिन इसे समाप्त होते देखना चाहते हैं। हम यूक्रेन के साथ काम करने जा रहे हैं, हम सभी के साथ काम करने जा रहे हैं, और हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि शांति स्थापित होती है, तो लंबे समय तक बनी रहे। हम दो साल की शांति के बारे में बात नहीं कर रहे हैं।
हमास ने स्वीकारा 60 दिन के सीजफायर का प्रस्ताव, इजराइल ने रखी थी हथियार डालने की शर्त
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का हमारे साथ होना सम्मान की बात है। मुझे लगता है कि प्रगति हो रही है। जैसा कि आप जानते हैं, कुछ समय पहले ही रूस के राष्ट्रपति के साथ हमारी अच्छी बैठक हुई थी और मुझे लगता है कि इस बात की संभावना है कि इससे कुछ नतीजा निकल सकता है।
पुतिन से बातचीत को तैयार जेलेंस्की
बता दें कि यू्क्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने युद्ध रोकने और पुतिन को रोकने के लिए अमेरिका और अन्य यूरोपीय देशों से दखल देने की मांग की है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे भी चाहते हैं कि ये युद्ध खत्म हो जाए। ट्रंप के प्रपोजल पर जेलेंस्की ने कहा कि वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत करने के लिए भी तैयार हैं।
जंग के तीन साल: यूक्रेन के कितने हिस्से पर इस समय रूस का कब्जा है?