Zelensky-Trump Meeting: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वाइट हाउस में मुलाकात के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं। इस बार की खास बात यह है कि जेलेंस्की के साथ यूरोपीय यूनियन के प्रमुख नेता भी मौजूद रहेंगे। जेलेंस्की का कहना है कि उन्हें यूरोपीय नेताओं के सहयोग से यूक्रेन को सुरक्षा की गारंटी मिलने का भरोसा है।
जेलेंस्की ने रविवार देर रात वाशिंगटन पहुंचने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “मैं वाशिंगटन पहुंच चुका हूं, मैं राष्ट्रपति ट्रंप से मिलूंगा। हम यूरोपीय नेताओं से भी बात करेंगे। मैं निमंत्रण के लिए आभारी हूं। हम सभी इस युद्ध को जल्दी और विश्वसनीय रूप से खत्म करने की प्रबल इच्छा रखते हैं। और शांति स्थायी होनी चाहिए।”
ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ ने सीएनएन को बताया कि वाशिंगटन और उसके यूरोपीय सहयोगी संभावित शांति समझौते के तहत यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब हमने रूसियों को इस पर सहमत होते सुना है और इस कदम को खेल बदलने वाला बताया।
जेलेंस्की को मिला यूरोपीय देशों का साथ
व्हाइट हाउस में मीटिंग का कार्यक्रम
अब व्हाइट हाउस में मीटिंग के कार्यक्रम की बात करें तो भारतीय समय के अनुसार, यूरोपीय नेता रात को 9.30 बजे व्हाइट हाउस के साउथ पोर्टिको पहुंचेंगे। मीडिया और फोटोग्राफर इसे कवर करेंगे। फिर रात को 10.30 बजे ट्रंप व्हाइट हाउस में जेलेंस्की का स्वागत करेंगे। भारतीय समय के मुताबिक, फिर 10.45 बजे दोनो नेता उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ ओवल ऑफिस में एक निजी बैठक में शामिल होंगे। रात को 11.45 बजे ट्रंप स्टेट डाइनिंग रूम में यूरोपीय नेताओं का स्वागत करेंगे, उसके बाद क्रॉस हॉल में एक ग्रुप फोटो खिंचवाएंगे। मंगलवार को ट्रंप, जेलेंस्की और यूरोपीय नेता यूक्रेन में युद्ध को खत्म करने के मुद्दे पर बैठक के लिए ईस्ट रूम में इकट्ठा होंगे।
डोनाल्ड ट्रंप ने मीटिंग से पहले क्या कहा?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की के साथ मीटिंग से पहले कहा कि यूक्रेनी नेता अगर चाहें तो रूस के साथ युद्ध खत्म कर सकते हैं। ट्रंप ने 2014 में ओबामा प्रशासन के दौरान क्रीमिया पर रूस के कब्जे का भी हवाला दिया, जबकि यूक्रेन को नाटो में शामिल करने की संभावना को खारिज कर दिया। इसका रूस विरोध करता रहा है। सितंबर में अमेरिका जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी