Trump-Zelensky-European Leaders Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और यूरोप के नेताओं के साथ बैठक की। इसमें रूस-यूक्रेन के बीच सीजफायर पर सहमति नहीं बनी। बैठक खत्म होने के बाद जेलेंस्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि यूक्रेन सुरक्षा गारंटी के बदले यूरोप के पैसों से 100 अरब डॉलर के अमेरिकी हथियार खरीदेगा।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि ट्रंप और यूरोपीय लीडर्स के साथ हुई मीटिंग में यूक्रेन की सुरक्षा के लिए एक योजना पर बात हुई। इसके तहत यूक्रेन को यूरोप अमेरिकी हथियार खरीदने के लिए पैसे मुहैया कराएगा। जेलेंस्की ने कहा कि सुरक्षा का एक और हिस्सा यह होगा कि यूक्रेन ड्रोन बनाएगा, जिनमें से कुछ को अमेरिका खरीदेगा। इतना ही नहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेलेंस्की ने कहा कि यह योजना अभी चर्चा में है। उन्होंने कहा कि अगले एक हफ्ते में इस समझौते को अंतिम रूप दिया जाएगा।
फाइनेंसियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सहयोगियों के साथ शेयर किए गए एक डॉक्यूमेंट में यूक्रेन के लिए अमेरिकी साझेदारों के साथ ड्रोन बनाने के लिए 50 बिलियन डॉलर की योजना के बारे में भी बताया गया है। हालांकि, इस डॉक्यूमेंट में यह नहीं बताया गया है कि यूक्रेन सौदे के तहत किन हथियारों की खरीद की मांग कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया से कहा कि हम कुछ नहीं दे रहे हैं। हम हथियार बेच रहे हैं।
पुतिन से बातचीत के लिए तैयार जेलेंस्की
राष्ट्रपति ट्रंप ने पुतिन से भी फोन पर बात की
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की और यूक्रेन के वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ मीटिंग की व्यवस्था शुरू कर दी है। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, “बैठकों के समापन पर, मैंने राष्ट्रपति पुतिन को फोन किया और राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच एक निश्चित जगह पर बैठक की तैयारियां शुरू कर दीं। उस बैठक के बाद, हम एक त्रिपक्षीय करेंगे, जिसमें दोनों राष्ट्रपति और मैं शामिल होंगे।”
पुतिन के साथ मीटिंग के लिए तैयार- जेलेंस्की
वहीं मीटिंग के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि रूस ने यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय बैठक और उसके बाद त्रिपक्षीय बैठक का प्रस्ताव रखा है। ट्रंप के साथ मीटिंग के बाद जेलेंस्की ने कहा कि वह पुतिन के साथ किसी भी तरह की मीटिंग के लिए तैयार हैं। साथ ही जेलेंस्की ने बताया कि उन्हें द्विपक्षीय बैठक की पूरी जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वह बैठक के लिए कोई शर्त नहीं रखना चाहते, क्योंकि पुतिन भी अपनी शर्तें रख सकते हैं।
पुतिन और ट्रंप की मीटिंग में क्या हुआ था?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में मीटिंग हुई थी। यह बातचीत लगभग तीन घंटे तक चली और इसमें रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर चर्चा हुई। इसके बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने इस बातचीत को बेहद सकारात्मक बताया लेकिन यह भी कहा कि बातचीत से कोई नतीजा नहीं निकला। इसका सीधा मतलब यह है कि सीजफायर को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ था। अलास्का की मीटिंग में क्या हुआ था, पढ़ें हर एक डिटेल…