अमेरिका में मंगलवार को राष्ट्रपति का चुनाव होना है। डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस में से कौन अगला राष्ट्रपति होगा इसकी किस्मत का फैसला कल हो जाएगा। वोटिंग से ठीक पहले ट्रंप ने अमेरिका के मौजूदा वोटिंग सिस्टम को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने वोटिंग के लिए पहचान पत्र अनिवार्य करने पर जो दिया है। ट्रंप ने कहा है कि पहचान पत्र (Voter ID) को अनिवार्य रूप से लागू करना चाहिए।

ट्रंप ने क्या कहा?

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेट्स वोटर आईडी कार्ड का विरोध कर रहे हैं। वह चुनाव में धांधली करना चाहते हैं। उन्होंने एक रैली में कहा कि वोटिंग के लिए अनिवार्य रूप से पहचान पत्र क्यों लागू नहीं किया जा सकता है। ट्रंप ने कहा कि वोटर आईडी को लेकर कोई बात ही नहीं कर रहा है। डेमोक्रेट्स ही चुनाव में धांधली का आरोप लगा रहे हैं। ट्रंप ने आरोप लगाया कि ये लोग चुनाव में धांधली करना चाहते हैं।

ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया की एक रैली में कहा कि वोटिंग सिस्टम को पहचान पत्र के साथ सुरक्षित बनाया जाना चाहिए, लेकिन डेमोक्रेट्स इसे लागू नहीं होने दे रहे हैं। ट्रंप ने पारंपरिक बैलेट पेपर सिस्टम पर लौटने और रात 9 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया समाप्त करने का भी सुझाव दिया। ट्रंप का मानना है कि इससे अनावश्यक देरी और धांधली को रोका जा सकता है। उन्होंने कैलिफोर्निया के एक कानून का भी जिक्र किया, जिसमें सरकारी अधिकारी द्वारा पहचान पत्र मांगने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

ट्रंप ने कहा कि अब चुनाव में हफ्तों का समय लगता है। इतना भारी-भरकम पैसा मशीनों पर खर्च होता है लेकिन इसके बावजूद भी ये कहते हैं कि चुनावी नतीजों में अभी और 12 दिन का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि कैलिफोर्निया में एक बिल पारित हुआ है, जिसमें कहा गया है कि अगर कोई अधिकारी या सरकारी पद पर काबिज कोई भी शख्स आपसे आपका पहचान पत्र मांगता है तो यह अपराध के दायरे में आता है।