अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को रूस को चेतावनी दी कि अगर वह यूक्रेन के साथ लंबे समय से जारी युद्ध को समाप्त नहीं करता है तो अमेरिका यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइल दे सकता है। ट्रंप ने इजराइल जाते समय एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैं कहूंगा कि अगर यह युद्ध नहीं समाप्त होता तो मैं उन्हें टॉमहॉक भेजूंगा। टॉमहॉक बेहतरीन हथियार है, बेहद आक्रामक हथियार…।’’ ट्रंप ने पत्रकारों से कहा,‘‘ मैं उनसे कहूंगा कि अगर युद्ध समाप्त नहीं हुआ तो हम ऐसा कर सकते हैं।’’ ट्रंप ने हालांकि कहा, ‘‘हो सकता है कि हम ऐसा न करें और ये भी हो सकता है कि हम ऐसा करें। मुझे लगता है कि यह बात रखनी चाहिए।’’
ट्रंप ने की यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ बात
ट्रंप की यह टिप्पणी रविवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर हुई बातचीत के बाद आई है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने उस बातचीत में टॉमहॉक मिसाइल भेजने की संभावना का जिक्र किया था। उन्होंने कहा, ‘‘टॉमहॉक्स बेहद आक्रामकता भरा कदम है।’’ ट्रंप ने ये बयान ऐसे वक्त दिए हैं जब रूस ने यूक्रेन के बिजली संयंत्रों पर रातों रात हमला किया और यह सर्दियों से पहले यूक्रेन की ऊर्जा संरचनाओं को ठप करने संबंधी उसके अभियान का ही हिस्सा है। ट्रंप ने युद्ध के संबंध में कहा, ‘‘मुझे सचमुच लगता है कि अगर पुतिन इस मामले को सुलझा लेते हैं तो अच्छा है और अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह उनके लिए ही अच्छा नहीं होगा।’’
पढ़ें- ट्रंप ने दी चीनी सामान पर ‘हैवी टैरिफ’ लगाने की चेतावनी
इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति ने शनिवार को कहा था कि उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर ‘सकारात्मक और सार्थक बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने ट्रंप को यूक्रेन की ऊर्जा प्रणाली पर रूसी हमलों और यूक्रेन की वायु रक्षा को मज़बूत करने के अवसरों के बारे में बताया। इससे एक दिन पहले ज़ेलेंस्की ने कहा था कि वह अमेरिकी अधिकारियों के साथ टॉमहॉक और एटीएसीएमएस सामरिक बैलिस्टिक मिसाइलों सहित लंबी दूरी के विभिन्न सटीक अस्त्रों की संभावित आपूर्ति के बारे में चर्चा कर रहे हैं।
ट्रंप की धमकी पर क्या बोला रूस?
ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि उन्होंने यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइल उपलब्ध कराने के बारे में एक तरह से निर्णय ले लिया है, हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया। यूक्रेन का एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल इस सप्ताह अमेरिका की यात्रा करने वाला है।
इस बीच, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने रविवार को प्रकाशित एक टिप्पणी में कहा, ‘‘टॉमहॉक का विषय बेहद चिंता का विषय है।’’ उन्होंने रूस के सरकारी टेलीविजन के रिपोर्टर पावेल ज़ारुबिन से कहा, ‘‘यह वाकई एक बहुत ही नाटकीय क्षण है क्योंकि हर तरफ से तनाव बढ़ रहा है।’’ रूस ने अमेरिका द्वारा यूक्रेन को टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें दिए जाने की संभावना पर चिंता व्यक्त की है। पुतिन पहले भी कह चुके हैं कि अमेरिका द्वारा यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें दिए जाने से मॉस्को और वाशिंगटन के संबंधों को गंभीर नुकसान पहुंचेगा।
पढ़ें- चीन पर आखिर फिर क्यों बरसे राष्ट्रपति ट्रंप?
(इनपुट-एपी)