US President Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को क्यूबा को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि कैरेबियन देश (क्यूबा) को अमेरिका के साथ जल्दी समझौता करना चाहिए, वरना बहुत देर हो जाएगी।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, “अब क्यूबा को अमेरिका की ओर से न तो तेल मिलेगा और न ही पैसा। उन्होंने कहा, “सब कुछ बंद, बिल्कुल शून्य। बेहतर है कि क्यूबा समय रहते समझौता कर ले।” ट्रम्प ने यह भी कहा कि क्यूबा अब तक वेनेजुएला से तेल और पैसा लेकर चलता रहा है। बदले में क्यूबा ने वेनेजुएला के दो तानाशाहों को सुरक्षा दी। लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा।
अमेरिकी सैन्य कार्रवाई पर ट्रंप का रुख
ट्रंप ने पिछले हफ्ते हुई अमेरिकी सैन्य कार्रवाई का जिक्र करते हुए लिखा कि इसमें कई क्यूबाई मारे गए। उन्होंने यह भी कहा कि अब वेनेजुएला को अब उन गुंडों और जबरन वसूली करने वालों से सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है, जिन्होंने उन्हें इतने वर्षों तक बंधक बनाकर रखा था।
यह बयान ट्रंप सरकार के उन सख्त कदमों के बाद आया है, जिनका मकसद अमेरिका और आसपास के देशों में राजनीतिक हालात बदलना है। हाल के हफ्तों में अमेरिका ने वेनेजुएला के पूर्व नेता निकोलस मादुरो को पकड़ने के बाद उस देश पर और कड़े प्रतिबंध लगाए हैं और वहां से आने वाले तेल के जहाज भी जब्त कर लिए हैं।
ट्रम्प ने कहा कि वेनेजुएला को अब अमेरिका की सेना का समर्थन मिलेगा और अमेरिका उसकी सुरक्षा करेगा। इसके साथ ही उन्होंने क्यूबा को चेतावनी दी कि अब उसे अमेरिका से कोई तेल या पैसा नहीं मिलेगा, जिससे क्यूबा की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ सकता है।
क्यूबा की अर्थव्यवस्था
क्यूबा का सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता वेनेजुएला है। लेकिन जब से अमेरिकी सेना ने उसके नेता निकोलस मादुरो को पकड़ लिया है, तब से ट्रंप वहां के अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज पर सफलतापूर्वक दबाव डालने में सक्षम रहे हैं, ताकि वे वेनेजुएला का तेल संयुक्त राज्य अमेरिका को भेजें।
यह भी पढ़ें- ट्रंप टैरिफ से इस राज्य में जा सकती हैं 30 लाख नौकरियां, वित्त मंत्री ने केंद्र से लगाई मदद की गुहार
क्यूबा के लिए वेनेजुएला से तेल नहीं मिलना बहुत बड़ा झटका है। वेनेजुएला की सरकारी तेल कंपनी पीडीवीएसए के डेटा के अनुसार, वेनेजुएला रोजाना करीब 27,000 बैरल तेल क्यूबा को भेजता था, जो क्यूबा के तेल की कमी का लगभग आधा पूरा करता था।
अमेरिकी खुफिया सूत्रों का कहना है कि क्यूबा की अर्थव्यवस्था और राजनीति दोनों ही तनाव में हैं। लेकिन रॉयटर्स ने बताया कि कुछ खुफिया रिपोर्टें ट्रंप की इस बात को पूरी तरह सही नहीं मानती कि क्यूबा “गिरने के कगार पर है”।
यह भी पढ़ें- ईगो हुआ है हर्ट! फोन कॉल ना आना तो बहाना, ऑपरेशन सिंदूर ने बदले भारत-अमेरिकी रिश्ते
