अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि ओरलैंडो के समलैंगिक क्लब में 49 लोगों की हत्या करने वाला बंदूकधारी ‘‘इंटरनेट पर प्रसारित चरमपंथ से संबंधी जानकारियों’’ से प्रेरित था, लेकिन उसके आईएसआईएस की व्यापक साजिश का हिस्सा होने के संकेत नहीं हैं। ओबामा ने इसे ‘‘घर में पैदा हुए आतंकवाद’’ का स्पष्ट उदाहरण बताया।
अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई के साथ सुबह संक्षिप्त बैठक के बाद ओबामा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक बात जो कही जा सकती है वह यह कि इसे आतंकवादी जांच के तौर पर लिया जा रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि हमलावर इंटरनेट पर प्रसारित विभिन्न चरमपंथ से संबंधी जानकारियों से प्रेरित था।’’ उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी सामग्री की छानबीन और पड़ताल की जा रही है ताकि एफबीआई हत्यारे के हमला करने के फैसले के बारे में बेहतर समझ बना सके।