अमेरिका के राष्ट्रपति बुधवार शाम स्विटजरलैंड के दावोस पहुंचे, यहां उन्होंने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित किया। ट्रंप ने अपने संबोधन में एक और यूरोप और नाटो को बुरी तरह लताड़ा तो वहीं दूसरी ओर ग्रीनलैंड को हासिल करने की अपनी मंशा को भी जाहिर किया।
डोनाल्ड ट्रंप ने भरे मंच से यह भी कहा कि वे ग्रीनलैंड हासिल करने के लिए अपनी सेना का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
सेना का इस्तेमाल नहीं करूंगा- ट्रंप
उन्होंने जोर देकर कहा कि वह “ग्रीनलैंड को हासिल करना चाहते हैं, जिसमें उसके अधिकार, टाइटल और मालिकाना हक शामिल हैं,” लेकिन उन्होंने कहा कि वह इसे हासिल करने के लिए अमेरिकी सेना का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
हम इसे याद रखेंगे- ट्रंप
अपने भाषण में उन्होंने बार-बार यूरोपीय देशों का मजाक उड़ाया और कसम खाई कि नाटो को अमेरिकी विस्तारवाद के रास्ते में नहीं आना चाहिए। उन्होंने NATO से कहा कि वह अमेरिका को डेनमार्क से ग्रीनलैंड लेने दे और उन्होंने चेतावनी भी दी, ट्रंप ने कहा ‘नाटो के सदस्य ग्रीनलैंड मामले में हाँ कहेंगे तो हम बहुत आभारी होंगे, लेकिन अगर आप नहीं कहेंगे तो हम इसे याद रखेंगे।’ ट्रंप ने मंच पर 70 मिनट से अधिक का भाषण दिया, जिसमें उन्होंने दूसरे देशों के साथ उनकी शिकायतों पर ज़्यादा केंद्रित था।
ट्रंप पर भरोसे को लेकर उठाए सवाल
इससे पहले यूरोपीय संघ की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने मंगलवार को ग्रीनलैंड को लेकर आठ ईयू देशों पर डोनाल्ड ट्रंप के प्लान किए गए नए टैरिफ को “गलती” बताया और ट्रंप के भरोसे को लेकर सवाल उठाया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि ईयू अपने सबसे शक्तिशाली आर्थिक हथियारों में से एक का इस्तेमाल करके जवाबी कार्रवाई कर सकता है, जिसे आम बोलचाल में ट्रेड बज़ूका कहा जाता है।
गुरुवार को ज़ेलेंस्की से मिलेंगे ट्रंप
भाषण के बाद ट्रंप ने स्विस राष्ट्रपति से मुलाकात की और और स्विस राष्ट्रपति गाय पारमेलिन से कहा कि उनका देश महान और खूबसूरत है। उन्होंने कहा, “आप लोग बहुत अच्छी घड़ियां भी बनाते हैं।” ट्रम्प ने यह भी साफ किया कि वह यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से गुरुवार को मिल रहे हैं। वलोडिमिर ज़ेलेंस्की बुधवार को कीव में थे। आगे पढ़िए ‘यूरोप सही दिशा में नहीं जा रहा’, वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम के मंच पर बोले डोनाल्ड ट्रंप
