अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने उन दावों को खारिज किया है, जिसके मुताबिक उन्होंने एक महिला से उस वक्त रेप किया जब वो नाबालिग थी।
ब्रिटिश वेबसाइट मिरर के मुताबिक, रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने बाल यौनाचार के मामले में सजायफ्ता कारोबारी जेफरी एप्सटीन के साथ मिलकर नाबालिग लड़की का रेप किया। इस दावे की वजह से ट्रंप की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर खतरा मंडराने का संकट है। फिलहाल वे रिपब्लिकन कैंडिडेट बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं।
पीड़ित महिला ने कैलिफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में मंगलवार को अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए 100 मिलियन डॉलर का दावा किया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसे पैसे और मॉडलिंग करियर का लालच देकर न्यूयॉर्क स्थित अरबपति जेफरी एप्सटीन के घर पर होने वाले नाबालिगों की सेक्स पार्टियों में शामिल होने के लिए कहा गया। इन पार्टियों में ट्रंप भी होते थे।
पीड़ित का दावा है कि उन्हें 69 साल के ट्रंप के साथ सेक्स करने के लिए मजबूर किया गया। इसके अलावा, उन्हें एक अन्य नाबालिग के साथ जबरन लेस्बियन संबंध भी बनाने पड़े। पीड़ित के मुताबिक, घटनाएं जून से सितंबर 1994 के बीच की है। उस वक्त उसकी उम्र महज 13 साल थी। उसके मुताबिक, उसे कई बार ट्रंप के साथ संबंध बनाने पड़े। इसके अलावा, ओरल सेक्स भी करना पड़ा। पीड़ित के मुताबिक, ट्रंप और एप्सटीन ने यह भी धमकी दी कि अगर उसने इस मामले पर मुंह खोला तो उसे और उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा।
ट्रंप का कहना है कि ये आरोप न केवल झूठे हैं बल्कि मीडिया का ध्यान खींचने के लिए लगाए गए हैं। ट्रंप के मुताबिक, ये आरोप राजनीतिक तौर पर प्रेरित लगते हैं। वहीं, एप्सटीन की ओर से इस मामले पर कोई सफाई नहीं आई है। ट्रंप पर ऐसे वक्त में आरोप लगे हैं, जब हाल ही में उन्होंने शेखी बघारी कि पूर्व हैविवेट बॉक्सर माइक टाइसन भी उनके समर्थन में हैं। टाइसन को भी एक ब्यूटी क्वीन से रेप करने के मामले में सजा हो चुकी है।
SEE ALSO:
US Election 2016: Super Tuesday से पहले वायरल हुईं ट्रंप की सुपरमॉडल तीसरी पत्नी की BOLD तस्वीरें
