टॉप शेफ’ की मेजबान पद्म लक्ष्मी ने कहा है कि रिपब्लिकन पार्टी की ओर से डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने पर वह उन्हें कभी वोट नहीं देंगी।
लक्ष्मी ने कहा, ‘अगर वह नस्ली विदूषक नहीं थे तो अब खुद को वही साबित कर रहे हैं। मैं संभवत: उनको वोट नहीं दूं।’ बाल अवस्था में भारत से न्यूयॉर्क पहुंची लक्ष्मी ने (45) ने कहा कि आव्रजन पर ट्रम्प के विवादित विचारों से उनको चिंता है।