अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को अपने कार्यकाल के पहले दिन ही ट्रांसजेंडर को रोकने का संकल्प लिया। फीनिक्स, एरिजोना में आयोजित एक कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा कि मैं बाल यौन शोषण को खत्म करने, ट्रांसजेंडरों को सेना से, हमारे प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों और उच्च विद्यालयों से बाहर निकालने के लिए कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करूंगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने महिलाओं के खेलों से पुरुषों को दूर रखने की बात की और कहा कि यह अमेरिकी सरकार की आधिकारिक नीति होगी कि केवल दो ही लिंग होंगे, पुरुष और महिला।

ट्रांसजेंडर मुद्दों ने हाल के वर्षों में अमेरिकी राजनीति को हिलाकर रख दिया है। डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन-नियंत्रित राज्य चिकित्सा उपचार और सार्वजनिक या स्कूल पुस्तकालयों में इस विषय पर कौन सी पुस्तकों की अनुमति है जैसी नीति पर अलग-अलग दिशाओं में चले गए हैं।

पदभार ग्रहण करते ही क्या करेंगे ट्रंप?

सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने प्रवासियों के खिलाफ तत्काल कदम उठाने का वादा किया, ड्रग कार्टेलों को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित करने की कसम खाई और पनामा नहर पर अमेरिकी नियंत्रण बहाल करने की अपनी बात को दोहराया।

पनामा नहर का क्या है इतिहास? डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों कही इस पर अपना अधिकार वापस लेने की बात

मैं यूक्रेन में युद्ध को रोकूंगा- डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण समारोह का जिक्र करते हुए कहा, “20 जनवरी को संयुक्त राज्य अमेरिका विफलता, अक्षमता, राष्ट्रीय पतन के चार लंबे, भयानक सालों का पन्ना हमेशा के लिए पलट देगा और हम शांति, समृद्धि और महानता के एक नए युग का उद्घाटन करेंगे।” इसके अलावा उन्होंने कहा, “मैं यूक्रेन में युद्ध समाप्त कर दूंगा। मैं मध्य पूर्व में अराजकता को रोक दूंगा और मैं वादा करता हूं कि मैं तीसरे विश्व युद्ध को रोकूंगा।”

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि अमेरिका का स्वर्ण युग हमारे सामने है। ट्रंप ने रविवार को कहा कि उनका प्रशासन पनामा नहर पर नियंत्रण हासिल करने का प्रयास कर सकता है जिसे अमेरिका ने ‘‘मूर्खतापूर्ण’’ तरीके से पनामा को सौंप दिया था। उन्होंने अपनी इस बात के पीछे तर्क दिया कि अटलांटिक और प्रशांत महासागरों को जोड़ने वाली इस अहम नहर से गुजरने के लिए जहाजों से बेवजह शुल्क वसूला जाता है। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग