अमेरिका में राष्‍ट्रपति पद के चुनाव के लिए संभावित रिपब्लिकन उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप ने अमेरिका में मुसलमानों की एंट्री बैन करने वाले बयान से किनारा कर लिया है। उन्‍होंने कहा कि वह सिर्फ उन्‍हीं देशों के मुसलमानों पर बैन लगान चाहते हैं जहां आतंकवाद की समस्‍या बेहद गंभीर है। ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान पहले कहा था कि वे अमेरिका में मुसलमानों की एंट्री ही बंद करवा देंगे। उनके इस बयान पर दुनिया भर में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी।

CNN को दिए गए इंटरव्‍यू में ट्रंप के प्रवक्‍ता होप हिक्‍स ने कहा कि न्‍यू यॉर्क के अरबपति व्‍यवसायी सिर्फ ‘आतंकी देशों’ के मुस्लिमों को बैन करने का समर्थन करते हैं, सभी मुसलमानों का नहीं। ट्रंप ने शनिवार को ही इशारा किया था कि बैन पत्‍थर की लकीर नहीं है और वे आतंकी गतिविधियों वाले देशों के मुसलमानों को भी अमेरिका में घुसने की इजाजत देंगे, बशर्ते अमेरिका उनकी कड़ी जांच करे। होप के अनुसार, ”आतंकी देशों से लोग आ रहे हैं और आप जानते हैं कि आतंकी देशों से मेरा क्‍या मतलब है। हम लोगों पर इतनी कड़ी नजर रखेंगे कि आपको यकीन नहीं होगा और सच कहूं तो बहुत सारे लोग बैन किए जाएंगे।”

READ ALSO: मोदी सरकार पर बरसे यशवंत सिन्‍हा- भारत को NSG की जरूरत नहीं, इसके सदस्‍य बने तो लूजर कहलाएंगे

बाद में Bloomberg Politics के साथ एक इंटरव्‍यू में भी ट्रंप ने ‘आतंकी देशों’ के नागरिकों केा बैन करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्‍होंने कहा, ”मैं आतंकियों को बाहर का रास्‍ता दिखाना चाहता हूं। मैं बुरे ख्‍यालों वाले लोगों को बाहर करना चाहता हूं। हम जानते हैं कि आतंकी देश कौन से हैं और हम उन्‍हें रोककर रहेंगे।