यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेंबली (यूएनजीए) के 74वें सत्र के लिए अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा बेहद खास है। अमेरिकी राष्ट्रपति और पीएम मोदी के बीच 36 घंटों के दौरान दो बार मुलाकात हुई। पहले तो ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में दोनों ने मंच साझा किया और फिर उसके बाद भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय बैठक के बाद दोनों नेताओं को एकसाथ देखा गया। हमेशा की तरह मोदी और ट्रंप के बीच गहरी केमिस्ट्री देखने को मिली। इस मीटिंग के बाद दोनों नेता संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करने पहुंचे तो एक चीज पर सबका ध्यान गया।
ट्रंप और मोदी के बीच रखी छोटी सी टेबल में एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल रखी हुई थी। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। किसी ने इसे बोतल को हींग कोला तो किसी ने जल जीरा करार दिया। लोगों ने इस फोटो को जूम कर कर के देखा। मानों लोग जानना चाह रहे हों कि आखिर इस बोतल में ऐसा क्या है। एक यूजर ने इसे ‘ट्रंप अप’ (Trump Up) करार दिया।
एक यूजर ने इस बोतल को ‘काका कोला’ (Kaka Cola) करार दिया। एक यूजर ने इसे मशरू सिरप (Mushroom Syrup) और ‘ट्रंप के लिए इंडिया दारू’ तक कह डाला। हालांकि मीडिया से बातचीत के बाद इस बात से भी पर्दा उठ गया कि इस बोतल में आखिर ऐसा क्या था और यह टेबल पर क्यों रखी गई थी।
द्विपक्षीय वार्ता से जुड़े अधिकारियों से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह कोक कोला की बोतल थी और इसे राष्ट्रपति ट्रंप के लिए रखा गया तो। पीएमओ से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि यह बैठक अमेरिका की तरफ से आयोजित की गई थी इसलिए वहां मौजूद सारी व्यवस्थाएं उन्होंने ही की थी।
टेबल पर रखी गई कोक की व्यवस्था भी उन्होंने की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति कोक पीने के आदि हैं इसलिए टेबल पर एक बोतल रख दी गई थी। बताया जाता है कि ट्रंप को डाइट कोक बेहद पसंद है। वह अपने खान-पान में भी डाइट कोक ही लेते हैं।