यूरोप के लिथूनिया में यूएस में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने की दौड़ में शामिल डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति वल्दामीर पुतिन का किस करते हुए पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर को वहां के स्थानीय आर्टिस्ट मिंडागोआस बोनाऊ ने एक रेस्टोरेंट की दीवार पर बनाया है। फोटो के साथ उसने कैप्शन में लिखा, ‘फिर से सबकुछ शानदार बनाते हैं।’ यह स्लोगन ट्रंप के नारे ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का मजाक बनाने के लिए लिखा गया है।

रेस्टोरेंट के मालिक डोमिनिक्स केकुआस को इस पोस्टर से कोई परेशानी नहीं है और उन्होंने साफ कर दिया कि वह इसे हटाने के मूड में नहीं हैं। डोमिनिक्स ने कहा, ‘यह आने वाले वक्त की तस्वीर है जो सच भी हो सकती है।’

आर्टिस्ट ने यह तस्वीर ऐसे ही नहीं बना दी। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप विदेश नीति पर बात करते हुए रूस से अपने संबंध सुधारने की बात कह चुके हैं। ट्रंप ने स्पीच में कहा था, ‘हमलोग शांतिपूर्वक रहना चाहते हैं। हम रूस और चीन के साथ दोस्ती में भरोसा करते हैं। हम एक दूसरे के शत्रु नहीं हैं। हमें अपने हितों को साझा करके बातचीत करनी चाहिए। रूस को भी इस्लामिक स्टेट से खतरा है। मेरा भरोसा तनाव कम करने में है। हम रूस के साथ संबंधों में मजबूती लाना चाहते हैं और यह बिल्कुल संभव है।’

Read Also: US Election:डोनाल्ड ट्रंप ने उड़ाया भारतीय कॉल सेंटर्स का मजाक, पर भारत को बताया महान देश

वहीं पुतिन ने भी वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पिछले साल दिसंबर में कहा था, ‘ट्रंप का कहना है कि वह रूस के साथ संबंध बिल्कुल अलग स्तर पर विकसित करना चाहते हैं। वह हमसे करीबी और गहरे रिश्ते बनाना चाहते हैं। हमें इसका स्वागत क्यों नहीं करना चाहिए? जाहिर है हम इसका खुले दिल से स्वागत करेंगे।’

इसके साथ ही पुतिन ने ट्रंप को ठसक वाला शख्स कहा था। उन्होंने कहा था कि ट्रंप शानदार शख्सियत हैं। उन्होंने ट्रंप को राष्ट्रपति के रूप में देखने की इच्छा भी जाहिर की थी।

Read Also: पाकिस्तान देश के लिए बहुत बड़ी समस्या है, क्योंकि उसके पास परमाणु हथियार हैं: डोनाल्ड ट्रंप

इस फोटो ने 1979 की एक पुरानी फोटो की याद ताजा कर दी। इसमें उस वक्त के सोवियत नेता लियोनिड ब्रेजहेन्व और ईस्ट जर्मनी के राष्ट्रपति ईरिच होनकर किस करते हुए कैमरे में कैद हुए थे।

donald trump, vladimir putin, trump kisses putin, putin kisses trump, trump loves putin, wall art denmark, us elections 2016, elections 2016, presidential elections, russia us relations, russia us ties, russia us