Donald Trump Tariff News: टैरिफ को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक स्तर पर टैरिफ को लेकर हलचल मचा रखी है। वहीं आज ट्रंप ने यूरोपियन यूनियन और मेक्सिको के लिए टैरिफ का ऐलान किया है। इसके तहत अमेरिका इन दोनों ही देशों पर 30 प्रतिशत तक टैरिफ लगाएंगे। इसको लेकर ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी दी है।

दरअसल, ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए पत्रों में संयुक्त राज्य अमेरिका के दो सबसे बड़े व्यापार साझेदारों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की। मेक्सिको के नेता को लिखे अपने पत्र में ट्रंप ने स्वीकार किया कि मेक्सिको ने अमेरिका में अवैध प्रवासियों और फेंटेनाइल के प्रवाह को रोकने में मदद की है।

गलवान टकराव के बाद पहली बार चीन जाएंगे एस जयशंकर, तनाव के बीच इन मुद्दों पर होगी चर्चा

मेक्सिको से खुश नहीं ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मेक्सिको ने उत्तरी अमेरिका को “नार्को-तस्करी के मैदान” में बदलने से रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं। ट्रंप ने कहा है कि मेक्सिको मुझे सीमा सुरक्षित करने में मदद कर रहा है लेकिन मेक्सिको ने जो किया है वह पर्याप्त नहीं है। इसके चलते ट्रंप ने मैक्सिको 30 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया है।

भारत को निशाना बना सकते हैं पाकिस्तानी आतंकवादी, नेपाल के राष्ट्रपति के सलाहकार ने दी चेतावनी

यूरोपियन यूनियन के लिए क्या कहा?

इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ को लिखे अपने पत्र में कहा कि अमेरिका का व्यापार घाटा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। अपने पत्र में ट्रंप ने कहा कि हमने यूरोपीय संघ के साथ अपने व्यापारिक संबंधों पर वर्षों तक चर्चा की है, और हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि हमें आपकी टैरिफ और गैर-टैरिफ नीतियों तथा व्यापार बाधाओं से उत्पन्न इन दीर्घकालिक, बड़े और लगातार व्यापार घाटे से दूर हटना होगा।

आर्थिक विस्तार के लिए कदम उठा रहे ट्रंप

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि दुर्भाग्य से, हमारे संबंध पारस्परिकता से कोसों दूर रहे हैं। ट्रम्प अपने सहयोगियों और शत्रुओं के साथ नए टैरिफ की घोषणाओं की तैयारी में हैं, जो उनके 2024 के अभियान का आधार है। उन्होंने कहा कि इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने की नींव रखी जाएगी, जिसके बारे में उनका दावा है कि अन्य देशों ने दशकों से इसे लूटा है।

ईरान के हमले में अमेरिकी एयरबेस को हुआ था भारी नुकसान, सैटेलाइट तस्वीरों में बड़ा दावा

जापान के साथ जानबूझकर गलत हरकत कर रहा ‘ड्रैगन’, विदेश मंत्री चीनी राजदूत से बोले- ये गंभीर चिंता की बात, दोबारा न हो