अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ लगाने के मामले में नरमी दिखाई है। ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको पर लगने वाले टैरिफ के मामले को थोड़े समय के लिए टाल दिया है। ट्रंप ने ट्रेड वॉर से होने वाली आर्थिक गिरावट की आशंकाओं के बीच कनाडा से आने वाले कई सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की योजना को एक महीने के लिए स्थगित कर दिया है। इसके अलावा ट्रंप ने मेक्सिको की राष्ट्रपति से बात तक आयात होने वाले सभी सामानों पर भी टैरिफ लगाने की योजना को 2 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया।

पहले भी दी थी मोहलत

बता दें कि ट्रंप इससे पहले भी मेक्सिको और कनाडा को ऐसी मोहलत दे चुके हैं। इससे पहले ट्रंप और मेक्सिको के बीच लंबी बातचीत हुई थी। इसके बाद मेक्सिको ने बॉर्डर पर सैन्य तैनाती को और बढ़ा दिया था। अब ट्रंप प्रशासन ने घोषणा की कि मेक्सिको और कनाडा को 2 अप्रैल तक कुछ वस्तुओं पर टैरिफ नहीं देना होगा। राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार को उन कागजातों पर हस्ताक्षर किए, जो मैक्सिको और कनाडा के उन सभी उत्पादों पर टैरिफ को लगभग एक महीने के लिए टाल देंगे, जो USMCA मुक्त व्यापार संधि के अंतर्गत आते हैं।

ट्रंप ने कहा कि कनाडा एक उच्च टैरिफ वाला देश है। कनाडा हमसे हमारे दूध उत्पादों और अन्य उत्पादों के लिए 250 फीसदी शुल्क लेता है और लकड़ी और ऐसी चीजों पर बहुत ज़्यादा टैरिफ लगाता है। ट्रंप ने कहा कि हमें कनाडा की लकड़ी की जरुरत नहीं है। ट्रंप और मेक्सिकन राष्ट्रपति शीन्बौम के बीच टैरिफ को लेकर बातचीत हुई।

उधर ट्रूडो ने कहा कि एक महीने की व्यापक रोक ”उन चर्चाओं के साथ मेल खाती है जो हम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कर रहे हैं।” कनाडाई नेता ने ट्रम्प प्रशासन के इस कदम को ”उम्मीद की किरण” बताया, लेकिन यह भी कहा कि ”इसका मतलब है कि शुल्क अभी भी लागू हैं और इसलिए हमारी प्रतिक्रिया भी जारी रहेगी।”