Donald Trump Firing: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुई फायरिंग की घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। हालांकि गोली ट्रंप के कान के पास से छूकर निकल गई लेकिन उनका काफी खून बह गया। इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। वहीं इस घटना को लेकर अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं। वहीं अब सुरक्षा एजेंसी FBI ट्रंप पर जानलेवा हमला करने वाले शख्स को लेकर बड़ा दावा किया है।

FBI ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर हमला करने वाले शख्स को लेकर बताया है कि उसकी उम्र करीब 20 साल थी और उसका नाम थॉमस मैथ्यू क्रुक्स था, जो कि पेंसिल्वेनिय के ही बेथल पार्क का रहने वाला था। FBI द्वारा दिए गए बयान के अनुसार इस मामले की डीटेल्ड जांच अभी भी जारी है।

लोगों से जांच के लिए मांगी FBI ने मदद

अमेरिका की टॉप मोस्ट जांच एजेंसी ने कहा है कि उसने इस हमले को लेकर लोगों से जानकारी देने की अपील की है। जांच एजेंसी ने कहा कि लोगों के पास अगर कोई फ़ोटो या ऑनलाइन वीडियो है तो वो उससे ये साझा कर सकते हैं। जांच एजेंसी ने बताया कि उसे अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि आखिर पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर हमले के पीछे हमलावर शख्स का मकसद क्या था।ॉ

चश्मदीद ने किया खुलासा

वहीं रैली की लोकेशन के बाद चश्मदीद ग्रेग ने बीबीसी को बताया है कि गोलियां चलने की आवाज आने से चंद मिनट पहले मंच के सामने मौजूद बिल्डिंग की छत पर उसने एक शख्स को कुहनियों के बल पर रेंगते हुए देखा था। उन्होंने बताया कि इस चश्मदीद ने बताया कि मैंने पुलिस वालों को उसकी ओर दिखाकर बताया कि वहां एक शख़्स कोहनियों के बल रेंग रहा है, और वो राइफ़ल लिए हुए है।

जांच एजेंसियों ने क्यों नहीं लिया एक्शन?

ऐसे में एक बड़ा सवाल यह भी है कि जब चश्मदीद ने पुलिस को उस शख्स के बारे में बता दिया था, तब भी ट्रंप की सुरक्षा को लेकर ध्यान क्यों नहीं दिया गया। चश्मदीद ने भी यही सवाल उठाया कि सुरक्षा एजेंसियों की पता होने के बावजूद पूर्व राष्ट्रपति मंच से भाषण क्यों देते रहे।

बता दें कि जैसे ही गोली चली तैसे ही सीक्रेट सर्विस के लोगों ने ट्रंप को घेर में ले लिया और उन्हें मंच से निकाल कर ले गए। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के कान को छूकर गोली निकल गई थी, जिसके चलते उनके कान से काफी खून निकल रहा था।