Donald Trump Budget Bill Passed: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का महत्वाकांक्षी बिल वन बिग ब्यूटीफुल बिल पास हो चुका है। लंबी बहस के बाद वोटिंग हुई और ट्रंप का एक बड़ा सपना साकार हो गया। अब सिर्फ उनके सिग्नेचर का इंतजार है, फिर ये बिल एक हकीकत बन जाएगा।

Big Beautiful Bill का क्या मतलब है?

सरल शब्दों में राष्ट्रपति ट्रंप का यह नया बिल 2017 में की गई टैक्स कटौती को स्थाई करने का काम करता है। इसके ऊपर जो सीनियर सिटीजंस हैं उन्हें $6000 तक का टैक्स डिडक्शन भी मिल सकता है। ट्रंप की योजना के मुताबिक चाइल्ड टैक्स क्रेडिट को भी 2200 डॉलर तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा बॉर्डर सिक्योरिटी के लिए साढ़े 300 बिलियन डॉलर खर्च करने की बात भी सामने आई है।

इस बिल में क्या-क्या शामिल किया गया?

इस बिल की एक खास बात यह भी है कि अब मेडिकल और फूड असिस्टेंस में कटौती की बात की जा रही है और डेट सीलिंग को भी 5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाने पर विचार किया गया है। राष्ट्रपति ट्रंप के शब्दों में बोलें तो इस एक बिल की वजह से टैक्स कट, सैन्य खर्च, बॉर्डर सिक्योरिटी और बेसिक स्ट्रक्चर को ज्यादा मजबूती मिलने वाली है।

ट्रंप के मेगा बिल से किसे फायदा होगा?

  1. सबसे पहला फायदा अमीर और हाई इनकम वाले परिवारों को मिलेगा। इसे ऐसे समझजा सकता है कि जब अमेरिका में इन्वेस्ट और इनकम में टैक्स की कटौती की जाएगी तो इससे कई परिवारों पर सीधा असर पड़ेगा। टैक्स पॉलिसी केंद्र की एक रिपोर्ट तो बताती है कि अगले साल हाई इनकम वाले परिवारों को औसतन 223000 की बचत हो सकती है।
  2. इस बिल का दूसरा फायदा बच्चों वाले परिवारों को मिलने जा रहा है। असल में चाइल्ड टैक्स क्रेडिट को $2000 से बढ़ाकर 2200 डॉलर करने की बात हो रही है।
  3. एक तीसरा फायदा पेट्रोल वाली गाड़ियों को हो सकता है। असल में इलेक्ट्रिक वाहनों पर 7500 डॉलर क्रेडिट खत्म होने की बात कही गई है।

ट्रंप के मेगा बिल से किसे नुकसान होगा?

  1. राष्ट्रपति ट्रंप के इस बिल का सबसे बड़ा नुकसान तो उन अमेरिकी परिवारों को होने वाला है जिनके पास सरकार का स्वास्थ्य बीमा है।
  2. इसी बिल का एक प्रावधान है जो कहता है कि खाद्य सहायता पर अगले 10 सालों में 68.6 बिलियन डॉलर की कटौती की जाएगी। इसका सीधा मतलब है की जो 40 से 42 मिलियन लोग इस सुविधा का लाभ ले रहे थे उन्हें अब ज्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।
  3. इस बिल का सबसे बड़ा नुकसान इलेक्ट्रिक कार इंडस्ट्री को भी होने वाला है। एलन मस्क भी इसी वजह से इसका विरोध कर रहे हैं। जो टैक्स क्रेडिट खत्म करने की बात कही गई है, इसका सीधा असर इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री पर पड़ सकता है।
  4. इसके अलावा इसी बिल के जरिए क्लीन एनर्जी में टैक्स ब्रिक्स को भी कम करने की बात कही जा रही है। जानकार मानते हैं कि इस वजह से इन क्षेत्रों में निवेश बढ़ाना एक चुनौती बन सकता है।

भारत को फायदा या नुकसान?

भारत को राष्ट्रपति ट्रंप के इस बिल से ना फायदा होने वाला है और ना ही ज्यादा नुकसान। अभी के लिए इतना कहा जा सकता है कि अब अमेरिका में रह रहे भारतीयों को एक बड़ी राहत जरूर दे दी गई है। असल में पहले कहा जा रहा था कि अंतरराष्ट्रीय मनी ट्रांसफर पर प्रस्तावित टैक्स दर को 5% रखा जाएगा, इससे अमेरिका से भारत में पैसे भेजना काफी महंगा हो जाता। लेकिन अब उसी टैक्स को कम कर 1 फीसदी कर दिया गया है।