Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार हर क्षेत्र में टैरिफ का बम फोड़ रहे हैं और अब उनका नया फरमान फिल्मों को लेकर आया है। उन्होंने अमेरिका के बाहर बनने वाली फिल्मों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। अनुमान है कि इसका भारतीय फिल्म इंडस्ट्री पर भी नकारात्मक असर पड़ सकता है।
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट शेयर किया और ऐलान कर दिया कि विदेश में बनी सभी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा।
ट्रंप ने विदेशी फर्नीचर पर भी टैरिफ लगाने की कही बात
इसके अलावा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि उत्तरी कैरोलिना, जिसने अपना फर्नीचक उद्योग को चीन समेत अन्य देशों के हवाले करके गंवा दिया है, उसे फिर से महान बनाने के उद्देश्य से मैं अमेरिका के बाहर बनने वाले फर्नीचर के अमेरिका में आने पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाऊंगा। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि इसके बारे में जल्द ही जानकारी शेयर की जाएगी।
बांग्लादेश के आदिवासी बहुल इलाके में क्यों फैली हिंसा? तीन लोगों की मौत
चीन माना जा रहा अहम वजह
बता दें कि ट्रंप के इस कदम के पीछे चीन को मुख्य जिम्मेदार बताया गया था। अप्रैल में चीन ने ऐलान किया था कि इंपोर्टेड अमेरिकी फिल्मों की संख्या में कमी करेगा। ट्रंप की तरफ से तब चीन की तरफ से वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया गया था।
10 अप्रैल को चीन के फिल्म प्रशासन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि चीन पर अमेरिकी सरकार की तरफ से लगाए गए अंधाधुंध टैरिफ की गलत कार्रवाई से घरेलू दर्शकों पर अमेरिकी फिल्मों के लिए क्रेज और इनका प्रभाव और कम होगा।
अमेरिका में चर्च में गोलीबारी, 1 शख्स की मौत, ट्रंप ने कहा- यह ईसाई समुदाय पर हमला