World News: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों वियतनाम पहुंचे और इस दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बारीकी से देखने पर लग रहा है कि जैसे मैक्रों की पत्नी ब्रिजिट मैक्रों ने प्लेन से उतरने के पहले मैक्रों को थप्पड़ मारा है। मैक्रों के इस वीडियो की चर्चा खूब हो रही है जिस पर मैक्रों के ऑफिस से बयान भी आया है।

इमैनुअल मैक्रों रविवार शाम को हनोई पहुंचे थे जो उनके दक्षिण-पूर्व एशिया दौरे की शुरुआत थी, लेकिन असल में सुर्खियां उनके राजनीतिक कार्यक्रम के कारण नहीं बनीं। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस द्वारा कैमरे में कैद की गई क्लिप वायरल हुई है।

आज की बड़ी खबरें

थप्पड़ मारने जैसी क्लिप वायरल

वायरल क्लिप में जैसे ही प्लेन का दरवाज़ा खुलता है, पहली दिखाई देने वाली हरकत ब्रिजिट मैक्रों की बाहें बाहर निकलती हैं। वह राष्ट्रपति के चेहरे पर दोनों हाथ रखती हैं और उसे एक तरफ़ धकेल देती हैं। मैक्रों कुछ पल के लिए चौंक जाते हैं लेकिन फिर जल्दी से अपने आप को संभाल लेते हैं और स्वागत करने वाले प्रतिनिधिमंडल की ओर हाथ हिलाते हैं।

क्या आप मोदी सरकार के लिए काम कर रहे हैं? विदेशी धरती से शशि थरूर का जवाब

दिलचस्प बात यह है कि वीडियो में जो हाथ पहले मैक्रों के गाल पर दिख रहा था, वो रेड कलर के कपड़े में था। वहीं जब मैक्रों और उनकी पत्नी साथ प्लेन से बाहर निकले तो पत्नी ब्रिजिट भी रेड ड्रेस में ही थी। इसके चलते ही यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या सच में मैक्रों को थप्पड़ मारा गया।

अमेरिका के साउथ कैरोलिना के तटीय शहर में फायरिंग, घटना में घायल लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

LEC की तरफ से आया बयान

इस मुद्दे पर सवाल उठ रहे थे लेकिन फ्रांसीसी राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास और दफ्तर, एलीसी पैलेस की तरफ से भी इस पर रिएक्शन आया। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एलीसी के एक अधिकारी ने कहा, “यह एक ऐसा क्षण था जब राष्ट्रपति और उनकी पत्नी यात्रा शुरू होने से पहले हंसी-मजाक कर रहे थे, ये उनका पर्सनल टाइम था।

इस बीच, मैक्रों दक्षिण-पूर्व एशिया के अपने हफ्ते के दौरे की शुरुआत करने के लिए हनोई पहुंचे। इस यात्रा के दौरान उनका इंडोनेशिया और सिंगापुर जाने का कार्यक्रम है।

‘क्रेजी हो गए हैं पुतिन…’, यूक्रेन पर रूसी एयरस्ट्राइक से भड़के ट्रंप

OIC में कश्मीर मुद्दा उठाने पर तीन मुस्लिम देशों ने पाकिस्तान के मंसूबे पर ऐसे फेरा पानी; भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत