राजधानी लाहौर में बैग बनाने वाली एक फैक्टरी ढहने से उसके मलबे में दब कर मरने वालों की संख्या गुरुवार को 18 हो गई, जबकि बचावकर्मियों ने मलबे में से करीब सौ लोगों को जिंदा निकाला है। खबरों में कहा गया है कि सुंदर इंडस्ट्रियल क्षेत्र में स्थित चार मंजिला फैक्टरी के विस्तार का काम चल रहा था और उसी दौरान कल यह ढह गई।

बचाव अधिकारी जैम सज्जाद ने कहा, ‘अब तक 18 लोगों की मौत हुई है। 96 अन्य जख्मी लोगों को निकाला गया है और अस्तपाल में भर्ती कराया गया है।’ उन्होंने कहा कि अब तक 99 लोगों को बचाया गया है। उन्होंने कहा कि तलाशी और बचाव अभियान रात भर चला क्योंकि इस तरह की खबरें थी कि लोग मलबे में फंसे हुए हैं।

माना जा रहा है कि करीब 100 लोग अभी भी इमारत के मलबे में फंसे हुए हैं। जैसे-जैसे वक्त गुजर रहा है, वैसे-वैसे उनके बचने की उम्मीद धंधुली होती जा रही है।