मिस्र के अशांत उत्तरी सिनाई में एक सुरक्षा चौकी पर इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों के मोर्टार हमले में कम से कम 13 पुलिसकर्मी मारे गए।

गृह मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि अल-अरीश शहर में चौकी पर शनिवार को मोर्टार हमले में 13 पुलिसकर्मियों की जान चली गई। इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और घटना की जांच चल रही है।

इस घटना से दो दिन पहले ही रफा में सेना की एक चौकी पर आतंकवादी हमले में पांच सैनिकों की मौत हो गई थी जबकि आठ अन्य घायल हो गए थे।

जनवरी 2011 की क्रांति के बाद से मिस्र के उत्तरी सिनाई में कई हिंसक हमले हो चुके हैं। इस क्रांति में पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक अपदस्थ हो गए थे। वर्ष 2013 में इस्लामिक राष्ट्रपति मोरसी के सत्ताच्युत होने के बाद से पुलिस और सेना पर हमले बढ़ गए।