पाकिस्‍तान को अमेरिका की ओर से झटका लगा है। अमेरिकी कांग्रेस ने उसे आठ एफ-16 लड़ाकू विमान बेचे जाने पर रोक लगा दी है। ऐसा आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर पाकिस्‍तान की उदासीनता के विरोध में किया गया है। पाकिस्‍तानी अखबार ‘डॉन’ ने राजनयिक और अमेरिकी कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि ओबामा प्रशासन ने अमेरिकी कांग्रेस को यह जानकारी दी थी कि अक्‍टूबर में पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की यात्रा के दौरान पाकिस्‍तान को आठ एफ-16 दिए जाने पर सहमति बनी थी। लेकिन कांग्रेस ने इस पर कुछ सफाई तलब कर ली और बिक्री में देर करा रही है।

READ ALSO: पाकिस्‍तान से 400 मिलियन डॉलर में JF-17 फाइटर प्‍लेन खरीदने जा रहा था श्रीलंका, भारत ने रुकवा दी डील

सूत्रों का कहना है कि आतंकियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं करने के चलते अमेरिकी रक्षा मंत्रालय में पाकिस्‍तान के खिलाफ बढ़ रहे असंतोष के चलते ऐसा किया गया है। अखबार के मुताबिक अमेरिकी सीनेट ने भी कुछ कानूनी प्रावधानों का इस्‍तेमाल करते हुए प्रस्‍ताव पर अमल में देरी करवा दी है। इस बारे में पाकिस्‍तान का कोई अफसर कुछ नहीं कह रहा है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि ओबामा प्रशासन पाकिस्‍तान को ये विमान बेचने में काफी दिलचस्‍पी ले रहा है। इस वजह से वह कोई रास्‍ता निकाल कर संसद की ओर से लगाए जा रहे अड़ंगे को हटा देगा।

पाकिस्‍तान और आतंकवाद से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें