ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की 81 वर्षीय मां ने अपने बेटे की संरक्षणवादी नीतियों के खिलाफ एक याचिका पर दस्तखत किये हैं। ऐसे में सरकारी खर्च में कटौती को लेकर विपक्षियों के निशाने पर चल रहे ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
बाल सलाह केंद्र को बंद करने के सरकार के फैसले का कैमरन की मां मैरी कैमरन ने भी विरोध किया है। कैमरन सरकार ने ऑक्सफोर्डशायर स्थित बाल केंद्र बंद करने का फैसला किया है। यह क्षेत्र कैमरन के विटनी संसदीय क्षेत्र में आता है।
यहां बच्चों के माता-पिता को विभिन्न मसलों पर सलाह दी जाती है। इसके बंद होने से स्थानीय लोगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 38 डिग्रीज नामक संस्था ने इसके विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया है। मैरी कैमरन समेत तकरीबन दस हजार लोग इस पर हस्ताक्षर कर चुके हैं।
इसमें बच्चों की सेवाओं पर खर्चों में कटौती की वकालत की गयी है। सालों तक मजिस्ट्रेट के तौर पर सेवाएं देने वाली मैरी कैमरन ने ‘डेली मिरर’ से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है।

