हत्या के बाद डेड बॉडी से हुई बर्बरता के बारे में जिसने भी सुना उसके रोंगटे खड़े हो गए। एक बेटी ने अपनी मां की हत्या कर दी और फिर उनकी लाश के साथ जो कुछ किया वैसा कम ही सुनने में आता है। इस लड़की ने अपनी 73 साल की मां की पहले जमकर पिटाई शुरू की और अंत में पीट-पीट कर ही उन्हें मौत के घाट उतार डाला। लेकिन मां को मौत की नींद सुलाने के बाद भी इस लड़की का कलेजा ठंडा नहीं हुआ। उसने चाकू तथा कैंची से मृत मां का सिर धड़ से अलग कर दिया। बाद में इस लड़की ने अपने मां का कटा हुआ सिर भी चूम लिया। ‘Mirror’ की रिपोर्ट के मुताबिक इस लड़की ने पहले अपनी मां की पीट-पीट कर हत्या की। इसके बाद उसने उनका सिर धड़ से अलग कर दिया उनका पेट चीरा और फिर सिर से ब्रेन भी निकाल लिया।

बताया जा रहा है कि इस लड़की ने अपनी मां की कटी हुई सिर को अपने बैग में रख लिया। पुलिस ने इस महिला का धड़ उनके बिस्तर से बरामद किया था जबकि उनका ब्रेन बाथरुम में पड़ा मिला। महिला का सिर उनकी बेटी ने एक ऊंची स्थान पर छिपा दिया था। इस मामले में लड़की पर हत्या का चार्ज लगाया गया है लेकिन तबियत खराब होने की वजह से वो ट्रायल का सामना नहीं कर सकी।

कुछ रिपोर्ट के मुताबिक इस लड़की ने अपनी मां के सिर को खोल दिया था और ऐसा करने के लिए उसने महिला के सिर पर लकड़ी के हथौड़े से वार किया गया था। मां की हत्या के बाद लड़की ने उनके सिर को अलग किया और फिर सिर को लेकर वो बाथरुम में गई। बाथरुम में लड़की ने खोपड़ी खोल कर ब्रेन निकाल लिया और फिर हथौड़े को पानी से धो दिया।

उसने अपने बैग में मां के सिर को कपड़ों में अच्छी तरह से लपेट दिया था। अपने एक पारिवारिक मित्र से मिलने के बाद उसने उसके सामने ही अपनी मां का सिर बैग से निकाला और फिर उसे चूम लिया। इतना ही नहीं चूमने के बाद उसने उसे दोबारा अपने बैग में रख लिया।

अपनी मां के साथ इतनी बेरहमी करने वाली इस बेटी का नाम Odessa Tammy Carey है। 36 साल की Odessa Tammy Carey Ashington के Northumberland की रहने वाली है। अदालत को बताया गया है कि उसकी 73 साल की Odessa Carey Sr. की मौत पिटाई से ही हो गई थी लेकिन उनके शव के साथ बर्बरता बरतने में उनकी बेटी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। पुलिस ने महिला के शव को भी बरामद कर लिया है। हथौड़े पर उनकी बेटी का डीएनए मिला है।